facebookmetapixel
अगले हफ्ते बाजार का इम्तिहान: बैंकिंग, IT से लेकर अदाणी ग्रुप की कंपनियों के रिजल्ट्स तय करेंगे चालDARPG डेटा में खुलासा: 2025 में श्रम मंत्रालय को मिलीं शिकायतें, कुल ग्रीवांस में 15.5% हिस्सेदारी‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावट

Grok controversy: X ने मानी गलती, महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिया भरोसा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने Grok AI के दुरुपयोग की चूक स्वीकार की और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भरोसा दिया।

Last Updated- January 11, 2026 | 1:04 PM IST
Grok AI
Representative Image

Grok Controversy: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने अपने कंटेंट मॉडरेशन में हुई चूक स्वीकार करते हुए कहा है कि वह भारतीय कानून और नियमों का पूरी तरह पालन करेगा। यह जानकारी सरकारी सूत्रों ने दी।

यह विवाद उस समय उभरा जब प्लेटफॉर्म पर अश्लील और यौन-उत्प्रेरक सामग्री फैलने की शिकायतें सामने आईं, जिनमें X के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल Grok के माध्यम से बनाई या बढ़ाई गई सामग्री भी शामिल थी।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, अब तक लगभग 3,500 अश्लील पोस्ट को ब्लॉक किया जा चुका है और 600 से अधिक अकाउंट को हटा दिया गया है। प्लेटफॉर्म ने यह भी आश्वासन दिया है कि भविष्य में अश्लील इमेजरी को अनुमति नहीं दी जाएगी।

हालांकि, राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने X पर आलोचना करते हुए कहा कि Grok के माध्यम से यौन-उत्प्रेरक इमेजरी केवल भुगतान करने वाले उपयोगकर्ताओं तक सीमित करने का निर्णय पर्याप्त नहीं है। उनका कहना है कि इससे महिलाओं और बच्चों की तस्वीरों का अनधिकृत उपयोग होने का खतरा बना रहता है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने X (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में लिखा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्लेटफॉर्म ने पूरी तरह से यौन-उत्प्रेरक इमेजरी बनाने को रोकने के बजाय इसे केवल भुगतान करने वाले यूजर्स तक सीमित किया है। इससे यह साफ हो जाता है कि पैसे दिखाओ, तो नियमों या सुरक्षा गार्डरिल्स की कोई परवाह नहीं। इसका सीधा असर यह है कि महिलाओं और बच्चों की तस्वीरें अनधिकृत रूप से इस्तेमाल हो सकती हैं। यह सुरक्षित वातावरण बनाने के बजाय, @XCorpIndia इस अपमानजनक व्यवहार को ‘क्रिएटिविटी और इनोवेशन’ के बहाने मोनेटाइज कर रहा है। यह AI का शर्मनाक उपयोग है।”

इसके पहले 1 जनवरी को प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर X के AI टूल Grok के दुरुपयोग को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग नकली अकाउंट्स के जरिए महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट कर उन्हें यौन-उत्प्रेरक बनाने के लिए Grok का दुरुपयोग कर रहे हैं।

उन्होंने पत्र में लिखा था कि यह न केवल महिलाओं की गोपनीयता का उल्लंघन है बल्कि उनके अधिकारों के लिए भी गंभीर खतरा है। प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार से तत्काल कदम उठाने और AI-आधारित टूल्स में ऐसे सुरक्षा उपाय लागू करने की मांग की, जिससे ऑनलाइन महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

First Published - January 11, 2026 | 11:20 AM IST

संबंधित पोस्ट