facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Tech Mahindra का नेट प्रॉफिट पहली तिमाही में 23% बढ़ा, रेवेन्यू में मामूली गिरावट

Tech Mahindra ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 851 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछली तिमाही की तुलना में 28.8% अधिक है।

Last Updated- July 25, 2024 | 5:11 PM IST
tech mahindra

भारत की पांचवीं सबसे बड़ी आईटी कंपनी, टेक महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 851 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 23 प्रतिशत बढ़ा है। पिछली तिमाही की तुलना में लाभ 28.8 प्रतिशत बढ़ा है। इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 13,005 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 1.2 प्रतिशत कम है, लेकिन पिछली तिमाही की तुलना में 1 प्रतिशत बढ़ा है।

कंपनी का रेवेन्यू ब्लूमबर्ग के अनुमानों से अधिक रहा, लेकिन नेट प्रॉफिट के मामले में कम रहा। ब्लूमबर्ग ने रेवेन्यू 12,966.5 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 873.6 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया था। इस तिमाही में कंपनी का मार्जिन 12 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 190 आधार अंकों की बढ़ोतरी है।

टेक महिंद्रा के सीईओ मोहित जोशी ने कहा कि ज्यादातर क्षेत्रों में अच्छी प्रगति देखने को मिली है, जिससे आम तौर पर कमजोर रहने वाली इस तिमाही में भी राजस्व बढ़ा है और मुनाफे का प्रतिशत बढ़ा है। हम काम को पूरा करने पर फोकस कर रहे हैं और वित्त वर्ष 2027 के लिए अपने लक्ष्यों को हासिल करने की राह पर हैं।

हालांकि, अगर पिछले साल की इसी तिमाही से तुलना करें तो टेलीकॉम, हाई-टेक और मीडिया, और बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा (BFSI) क्षेत्रों की बढ़ोतरी धीमी रही और इनमें क्रमशः 9.9 प्रतिशत, 3.5 प्रतिशत और 1.2 प्रतिशत की गिरावट आई।

लेकिन अगर पिछली तिमाही से तुलना करें तो सभी क्षेत्रों में बढ़ोतरी हुई है। सिर्फ टेलीकॉम क्षेत्र में ही 1.9 प्रतिशत की गिरावट आई है। अगर भौगोलिक क्षेत्रों की बात करें तो पिछले साल की तुलना में सभी क्षेत्रों में गिरावट आई है। अमेरिका में 0.6 प्रतिशत, यूरोप में 7.3 प्रतिशत और बाकी दुनिया में 2.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

टेक महिंद्रा के CFO रोहित आनंद ने कहा, “पहली तिमाही के नतीजे इस साल कंपनी को सही रास्ते पर लाने और हमारी लॉन्गटर्म योजनाओं के लिए अच्छी शुरुआत हैं। जैसा कि हमने अपनी रणनीतिक प्राथमिकताओं में बताया था, हमारा ध्यान लंबे समय तक स्थिर प्रदर्शन के लिए व्यापार में निवेश करने पर बना हुआ है।”

First Published - July 25, 2024 | 5:11 PM IST

संबंधित पोस्ट