facebookmetapixel
दिसंबर 2025 में भारत की खुदरा महंगाई 1.66% पर पहुंची, सब्जियां, दालें व मसालों की बढ़ी कीमतें बनी वजहक्या आपके क्रेडिट रिपोर्ट में ‘SMA’ दिख रहा है? समझें ये चेतावनी क्या है और स्कोर कितना गिर सकता हैShriram AMC ने लॉन्च किया नया मनी मार्केट फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; जानें क्या है इस फंड की खासियतTCS Q3FY26 Results: Q3 में मुनाफा 14% गिरकर ₹10,657 करोड़ पर पहुंचा, पर आमदनी में 5% की बढ़ोतरीBudget 2026: रेल इंफ्रा, EPC कंपनियों को मिल सकती है सौगात; RVNL, IRFC, RITES, IRCON जैसे चुनिंदा स्टॉक्स पर रखें नजरडोमिनोज से लेकर टाइटन तक: सुस्ती के दौर में भी ये 6 शेयर बने ब्रोकरेज की पहली पसंदBudget 2026: सुपर-रिच पर टैक्स बढ़ाना हो सकता है उल्टा, विशेषज्ञों की चेतावनीभारत-अमेरिका ट्रेड डील पर अगली बातचीत 13 जनवरी को, लगातार संपर्क में दोनों देश: अमेरिकी राजदूतSIP का नया रिकॉर्ड बना तो ब्रोकरेज ने 3 ‘बिग बेट’ चुन लिए- आपकी लिस्ट में हैं क्या?PM Kisan 22th Installment: किसानों के बैंक खातों में कब आएगी अगली किस्त?

5जी पर नजर बनाए हुए है टेक महिंद्रा

Last Updated- December 12, 2022 | 9:01 AM IST

टेक महिंद्रा 5जी पर ध्यान देना जारी रखे हुए है क्योंंकि दुनिया भर के ग्राहकों ने इस तकनीक को अपनाना शुरू कर दिया है जबकि आईटी फर्म यूरोप में कोरोनावायरस में सुधार को लेकर देखो व इंतजार करो की रणनीति अपनाए हुए है।
टेक महिंद्रा के प्रमुख (कॉरपोरेट डेवलपमेंट) और वैश्विक प्रमुख (स्वास्थ्य सेवा व वित्तीय सेवाएं) विवेक अग्रवाल ने कहा, विमानन, हॉस्पिटैलिटी व एयरोस्पेस इंजीनियरिंग जैसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से मजबूत मांग देखने को मिली। अग्रवाल ने कहा, टीकाकरण के साथ काफी सकारात्मकता देखने को मिली है लेकिन यूरोप नए लॉकडाउन में उलझ गया है। उम्मीद है कि टीकाकरण की दर बढऩे के साथ ये लॉकडाउन भी जल्द ही पीछे रह जाएंगे, जिससे सतत आर्थिक सुधार देखने को मिल सकता है।
फर्म ने दिसंबर तिमाही के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए। कंपनी का कर पश्चात लाभ 14.3 फीसदी बढ़कर 1,309.8 करोड़ रुपये रहा और राजस्व 9,647.1 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा।
तिमाही में यूरोप की हिस्सेदारी राजस्व में 26.4 फीसदी रही, वहीं अमेरिका की हिस्सेदारी 46.8 फीसदी रही, जो क्षेत्र के लिहाज से सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। अग्रवाल ने कहा कि इसका अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी कि नए राष्ट्रपति के कार्यकाल में अमेरिकी प्रशासन की तरफ से कारोबार को लेकर किस तरह का बदलाव आता है। उन्होंने कहा, नीतिगत बदलाव के लिहाज से अभी तक किसी योजना का ऐलान नहीं हुआ है, ऐसे में इस समय हम इसका इंतजार कर रहे हैं कि नए प्रशासन की तरफ से क्या किसी तरह का नीतिगत बदलाव हो रहा है।
पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के कार्यकाल में भारतीय आईटी क्षेत्र पर सबसे ज्यादा असर एच 1 बी वीजा का पड़ा था, जिसका इस्तेमाल भारतीय अमेरिका में नौकरी के लिए करते हैं।
मुख्य वित्त अधिकारी मनोज भट ने कहा, अगली कुछ तिमाहियों में बढ़त के साथ-साथ कुछ निश्चित लागत की वापसी होने जा रही है। ऐसे में हमें देखना होगा कि कारोबारी लिहाज से हम किस तरह सोचते हैं, बढ़त वाले कौन से क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करना है और सिर्फ उन्हीं पर ध्यान देना है जो ज्यादा लाभकारी होने जा रहे हैं।
अग्रवाल ने कहा कि टेक महिंद्रा अधिग्रहण के लिए तैयार है, जो ग्राहकों की जरूरतें पूरी करने के लिए सही हो।
उन्होंने कहा, यह कहना मुश्किल है कि क्या यह रफ्तार बढ़ाएगा या फिर घटाएगा, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि किस तरह के मौके मिलते हैं। लेकिन गठजोड़ के लिहाज से साझेदारी हमारे लिए अहम प्राथमिकता वाला क्षेत्र है।

First Published - January 31, 2021 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट