facebookmetapixel
100 गीगावॉट लक्ष्य के लिए भारत में परमाणु परियोजनाओं में बीमा और ईंधन सुधारों की जरूरत: एक्सपर्टCII ने बजट 2026-27 में निवेश और विकास बढ़ाने के लिए व्यापक सुधारों का रखा प्रस्तावRBI ने बैंकों को कहा: सभी शाखाओं में ग्राहकों को बुनियादी सेवाएं सुनिश्चित करें, इसमें सुधार जरूरीसाल 2025 बना इसरो के लिए ऐतिहासिक: गगनयान से भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की उलटी गिनती शुरूदिल्ली देखेगी मेसी के कदमों का जादू, अर्जेंटीना के सुपरस्टार के स्वागत के लिए तैयार राजधानीदमघोंटू हवा में घिरी दिल्ली: AQI 400 के पार, स्कूल हाइब्रिड मोड पर और खेल गतिविधियां निलंबितUAE में जयशंकर की कूटनीतिक सक्रियता: यूरोप ब्रिटेन और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात‘सच के बल पर हटाएंगे मोदी-संघ की सरकार’, रामलीला मैदान से राहुल ने सरकार पर साधा निशानासेमाग्लूटाइड का पेटेंट खत्म होते ही सस्ती होंगी मोटापा और मधुमेह की दवाएं, 80% तक कटौती संभवप्रीमियम हेलमेट से Studds को दोगुनी कमाई की उम्मीद, राजस्व में हिस्सेदारी 30% तक बढ़ाने की कोशिश

टेक महिंद्रा ने किया सीटीसी का अधिग्रहण

Last Updated- December 11, 2022 | 10:00 PM IST

आईटी सेवा क्षेत्र की दिग्गज टेक महिंद्रा ने 2,625 करोड़ रुपये (31 करोड़ यूरो) में कॉम टेक सीओ आईटी लिमिटेड (सीटीसी) के अधिग्रहण की घोषणा की है, जिसमें कमाई और तालमेल से जुड़े भुगतान शामिल हैं। सीटीसी सूचना प्रौद्योगिकी समाधान और सेवा प्रदाता कंपनी है, जो लातविया और बेलारूस में विकास केंद्रों के साथ बीमा और वित्तीय सेवा उद्योगों को सेवा प्रदान करती है।
यह अधिग्रहण टेक महिंद्रा को बीमा क्षेत्र की क्षमता में प्रवेश करने, वैश्विकस्तर पर कुछ सबसे बड़े बीमा, पुनर्बीमा और वित्तीय सेवा संगठनों के लिए आधुनिक डिजिटल इंजीनियरिंग सेवाओं के वास्ते अपनी पेशकशों में विस्तार करने और निकटवर्ती स्थानों में डिलिवरी की मौजूदगी बढ़ाने में सक्षम करेगा। टेक महिंद्रा एसडब्ल्यूएफटी और सुरेंस में भी 25-25 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल करने के लिए करीब 170 करोड़ रुपये (दो करोड़ यूरो) का और निवेश कर रही है। ये दोनों मंच सीटीसी के ही संस्थापक समूह का हिस्सा हैं।
एसडब्ल्यूएफटी सास आधारित डिजिटल ग्राहक संबंध वाला मंच है। यह बीमा बिक्री और वितरण के लिए बहु कार्यात्मक सुविधा प्रदान करता है तथा इसे उन डिजिटल ब्रोकर, दामों की तुलना करने वाली वेबसाइटों और बीमाकर्ताओं के लिए डिजाइन किया गया है, जो सीधे डिजिटल चैनलों के जरिये अपने ग्राहकों तक पहुंचना चाहते हैं। सुरेंस एक छोर से दूसरे छोर तक व्यक्तिगत साइबर बीमा समाधान है, जो अतिसंवेदनशीलता मूल्यांकन, साइबर सुरक्षा और साइबर बीमा कवरेज पर केंद्रित है।
टेक महिंद्रा के बीएफएसआई, एचएलएस और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में बीमा उद्योग एक महत्त्वपूर्ण परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। यह उस नए उभरते कारोबारी प्रारूप द्वारा संचालित है, जो विघटनकारी डिजिटल तकनीकों द्वारा संचालित हैं। इस डिजिटल परिवर्तन को सक्षम करने के लिए हम अपनी क्षमताओं को मजबूत करने के लिए निवेश कर रहे हैं ताकि बीमाकर्ताओं को क्लाउड-आधारित प्लेटफार्मों में उनके पारगमन को तेज करने में सहायता मिल सके और मजबूत यूरोपीय निकटवर्ती मौजूदगी के साथ एंड-टु-एंड इंजीनियरिंग प्रदान की जा सके।

First Published - January 17, 2022 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट