facebookmetapixel
ब्रेकआउट के बाद उड़ान भरने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2860 तक जा सकता है दामStocks to Watch today: Apollo Hospitals, Airtel, LIC समेत इन 10 स्टॉक्स पर रहेगी नजरStock Market Today: सप्ताह के आखिरी दिन सुस्त शुरुआत कर सकता है शेयर बाजारGST कटौती से 4 मीटर से छोटी एसयूवी की मांग में तेजी, स्कोडा इंडिया ने जताई निरंतर वृद्धि की उम्मीदभारत में Apple का बड़ा दांव: वित्त वर्ष 2026 में 28 अरब डॉलर के उत्पादन का लक्ष्य, निर्यात से मिलेगी बढ़तQ2 Results: अपोलो हॉस्पिटल्स का लाभ 26 % बढ़ा, जानें कैसे रहें अन्य कंपनियों के रिजल्टभारती एयरटेल में हिस्सेदारी बेचेगी सिंगटेल की सहायक कंंपनी, ₹10,300 करोड़ के शेयर बेचेगीBihar Election Phase-1 Voting: बिहार में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, हुआ 64.66% मतदानवित्त मंत्री ने दिए संकेत: बड़े बैंकों के निर्माण के लिए सरकारी बैंकों के विलय के दूसरे चरण पर शुरू हुई चर्चाSBI MF का आईपीओ जल्द, 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यूएशन की उम्मीद

‘भर्ती घोटाले’ को लेकर TCS ने की बड़ी कार्रवाई, 16 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

भर्ती घोटाले मामले में TCS ने कुल 19 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की, जिसमें से 16 को TCS से बाहर निकाल दिया और बाकी के तीन को फंक्शन से हटा दिया है।

Last Updated- October 16, 2023 | 9:58 AM IST
TCS

TCS Hiring Scam मामले को लेकर आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने बड़ा एक्शन लिया है।

कंपनी ने रविवार को ‘भर्ती घोटाले’ के मद्देनजर 16 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इसके साथ ही 6 वेंडर एंटिटी के साथ कारोबार प्रतिबंधित कर दिया है। कंपनी ने 15 अक्टूबर को एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी।

पढ़ें TCS का पूरा बयान

कंपनी ने देर शाम एक बयान में कहा, ”हमारी जांच में 19 कर्मचारियों को शामिल पाया गया जिसमें 16 कर्मचारियों को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नौकरी से निकाल दिया गया है और तीन कर्मचारियों को संसाधन प्रबंधन की जिम्मेदारी से अलग कर दिया गया है।” इसमें बताया गया कि 6 वेंडर एंटिटी, उनके मालिकों और सहयोगियों को टीसीएस के साथ कोई भी कारोबार करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Stocks To Watch Today: Adani Group से लेकर DMart तक, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रखें इन स्टॉक्स पर नजर

जून में आई थी TCS Hiring Scam की रिपोर्ट

देश के सबसे बड़े सॉफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस में गत जून के अंत में ‘भर्ती घोटाले’ की रिपोर्ट सामने आई थी। इसमें कुछ कार्यों के लिए जिम्मेदार आपूर्तिकर्ताओं पर टीसीएस के कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर कदाचार में शामिल होने का आरोप लगाया गया था।

भर्ती घोटाले मामले में कंपनी ने कुल 19 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की, जिसमें से 16 को TCS से बाहर निकाल दिया और बाकी के तीन को फंक्शन से हटा दिया है।

जांच में हुआ खुलासा

मामले की जांच के दौरान पता चला कि कंपनी में रिक्रूटमेंट के लिए जिम्मेदार सीनियर अधिकारियों ने बीते कई सालों से उम्मीदवारों को नौकरी देने के बदले स्टाफिंग फर्म से घूस ले रहे थे।

यह भी पढ़ें : Vedanta के खदान और इस्पात कारोबार के अ​धिग्रहण पर नजर, JSW और आर्सेलर भी दौड़ में

कंपनी के CEO ने TCS Hiring Scam पर दिया बयान

TCS के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के कृतिवासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कंपनी ने भर्ती घोटाले मामले में उचित कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि जिसने भी कंपनी के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया है, उसके खिलाफ कठोर एक्शन ले लिया गया है। साथ ही कृतिवासन ने कहा कि उल्लंघन के प्रकार के आधार पर कार्रवाई की प्रक्रिया अलग-अलग तरह से होती हैं लेकिन सभी कार्रवाइयां कर ली गई हैं और इसे बंद कर दिया गया है।

कमीशन के जरिए कम से कम 100 करोड़ रुपये कमाने का आरोप

TCS में भर्ती घोटाले की शिकायत मिलने के बाद कंपनी ने आरोपों की जांच के लिए तुरंत कंपनी के मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी, अजीत मेनन सहित तीन अधिकारियों की एक टीम गठित की है।

TCS ने कुछ हफ्तों की जांच के बाद भर्ती प्रमुख को छुट्टी पर भेज दिया और आरएमजी के चार अधिकारियों को बर्खास्त करने के साथ तीन स्टाफिंग फर्मों को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया।

हालांकि, कंपनी को अभी तक अनियमितताओं के पैमाने का पता नहीं चल पाया है लेकिन दो अधिकारियों में से एक ने कहा कि घोटाले में शामिल लोगों ने कमीशन के जरिये कम से कम 100 करोड़ रुपये कमाए होंगे।

यह भी पढ़ें : IT फ्रेशर्स की बढ़ी चिंता, कैंपस प्लेसमेंट में काफी कमी आने की आशंका!

टीसीएस के एक प्रवक्ता ने कहा, “आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में समय-समय पर शिकायतें आती रहती हैं, लेकिन कंपनी के पास उनकी जांच करने और समाधान करने के लिए मजबूत प्रक्रियाएं हैं।”

यह टीसीएस में सामने आया पहला ऐसा घोटाला है। यह के कृतिवासन के कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में पदभार संभालने के कुछ ही दिनों बाद आया है।

First Published - October 16, 2023 | 9:58 AM IST

संबंधित पोस्ट