प्रमुख आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले (नोएडा) में अपनी प्रस्तावित आईटी परियोजनाओं में करीब 7,300 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। इन परियोजनाओं के तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आईटी/आईटी समर्थ सेवा (आईटीईएस) केंद्र स्थापित किए जाएंगे। टीसीएस अपनी परियोजना में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जबकि इन्फोसिस का निवेश करीब 2,300 करोड़ रुपये का होगा।
इससे पहले दोनों कंपनियों ने इन परियोजनाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘राज्य ने समझौता ज्ञापनों का काम पूरा कर लिया है और अब दोनों कंपनियां अपनी परियोजनाओं को शुरू करने की प्रक्रिया में हैं।’
ये दोनों परियोजनाएं राज्य सरकार द्वारा निजी क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों के साथ हस्ताक्षरित लगभग 35,000 करोड़ रुपये के 30 शीर्ष समझौता ज्ञापनों में शामिल हैं जो आईटी, विनिर्माण, खाद्य प्रसंस्करण, आवास, अक्षय ऊर्जा, बिजली, जैव ईंधन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कपड़ा, स्वास्थ्य सेवा आदि विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित हैं। इन परियोजनाओं को राज्य भर में स्थापित करने का प्रस्ताव है लेकिन इसमें केवल नोएडा क्षेत्र की हिस्सेदारी 40 फीसदी से अधिक है। नोएडा में विभिन्न क्षेत्रों में करीब 15,000 करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया गया है। नोएडा के लिए प्रस्तावित अन्य प्रमुख परियोजनाओं में नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट प्रमोशन क्लस्टर द्वारा 5,000 करोड़ रुपये के निवेश से कपड़ा विनिर्माण एवं निर्यात केंद्र की स्थापना, मेदांता हॉस्पिटल द्वारा 1,100 करोड़ रुपये के निवेश से एक मल्टीस्पेशिएलिटी अस्पताल की स्थापना, एबीए कॉर्प द्वारा 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से एक आवासीय परियोजना आदि शामिल हैं।
इस बीच, सरकार बल्क ड्रग एवं चिकित्सा उपकरण विनिर्माण जैसे नए उद्योगों को भी काफी बढ़ावा दे रही है। इसके लिए राज्य सरकार समर्पित औद्योगिक पार्कों के विकास के लिए केंद्र सरकार से बातचीत कर रही है।