facebookmetapixel
अमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणुITC Hotels ने लॉन्च किया प्रीमियम ब्रांड ‘एपिक कलेक्शन’, पुरी से मिलेगी नई शुरुआत

टाटा स्टील का लाभ घटा पर अनुमान से बेहतर

Last Updated- May 02, 2023 | 10:10 PM IST
Tata Steel
Creative Commons license

वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में टाटा स्टील (Tata Steel) का समेकित शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 82.52 प्रतिशत घटकर 1,704.86 करोड़ रुपये रह गया। मार्च तिमाही के लिए कंपनी का राजस्व 62,961.54 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अव​धि के 69,323.50 करोड़ रुपये से 9.17 प्रतिशत तक कम है।

हालांकि राजस्व और लाभ के आंकड़े विश्लेषकों द्वारा जताए गए अनुमानों के मुकाबले ठीक रहे हैं। ब्लूमबर्ग ने कंपनी का राजस्व 60,629.9 करोड़ रुपये और शुद्ध आय 480.4 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।

हालांकि भारतीय परिचालन की मदद से ​तिमाही आधार पर कंपनी का प्रदर्शन सुधरा है। पूर्ववर्ती तिमाही में टाटा स्टील ने 2,223.84 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान दर्ज किया था। तिमाही आधार पर राजस्व 10.29 प्रतिशत तक बढ़ा है।

Also Read: Tata Steel ने फर्नेस में हाइड्रोजन गैस इंजेक्शन का ट्रायल शुरू किया

मार्च तिमाही में टाटा स्टील-यूरोप ने 1,641 करोड़ रुपये का एबिटा नुकसान दर्ज किया। वहीं पूर्ववर्ती तिमाही में एबिटा नुकसान 1,551 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2023 के लिए उसका समेकित राजस्व 2,43,353 करोड़ रुपये रहा और कई देशों में अनि​श्चित परिचालन परिवेश के बावजूद सालाना आधार पर यह काफी हद तक समान बना रहा। वर्ष के लिए समेकित शुद्ध लाभ 8,760.40 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 40,153.93 करोड़ रुपये था।

टाटा स्टील के मुख्य कार्या​धिकारी एवं प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2023 में कच्चे इस्पात का हमारा भारतीय उत्पादन बढ़कर करीब 1.99 करोड़ टन हो गया।’

First Published - May 2, 2023 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट