facebookmetapixel
Gold Outlook 2026: ऊंची कीमतों के बावजूद सोने की चमक बरकरार, 2026 में भी तेजी का समर्थन करेंगे फंडामेंटल्सरिटायरमेंट फंड से घर का सपना: NPS निकासी में घर सबसे आगे, आवास के लिए सबसे ज्यादा आवेदन दर्जबॉन्ड की बढ़त थमी, ब्याज दरों के खेल में कंपनियों की बैंकों की ओर दमदार वापसी28 साल के हाई पर राइट्स इश्यू, सेबी के नए नियमों से फंड जुटाना हुआ आसान; QIP में तेज गिरावटसोना-चांदी में फिर तेजी: बिकवाली के बाद लौटी चमक, 1979 के बाद सबसे अच्छे वर्ष की राह पर2025 में म्युचुअल फंड्स में नए निवेशकों की रफ्तार धीमी, बाजार की अस्थिरता बनी बड़ी वजहजापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत: सरकार2025 में निवेशकों को लगे बड़े झटके, सोना चमका तो मिडकैप-स्मॉलकैप फिसले; 2026 में इससे बचना जरूरी!Year Ender 2025: SIP निवेश ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारMidcap Funds Outlook 2026: रिटर्न घटा, जोखिम बढ़ा; अब मिडकैप फंड्स में निवेश कितना सही?

टाटा स्टील का लाभ घटा पर अनुमान से बेहतर

Last Updated- May 02, 2023 | 10:10 PM IST
Tata Steel
Creative Commons license

वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में टाटा स्टील (Tata Steel) का समेकित शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 82.52 प्रतिशत घटकर 1,704.86 करोड़ रुपये रह गया। मार्च तिमाही के लिए कंपनी का राजस्व 62,961.54 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अव​धि के 69,323.50 करोड़ रुपये से 9.17 प्रतिशत तक कम है।

हालांकि राजस्व और लाभ के आंकड़े विश्लेषकों द्वारा जताए गए अनुमानों के मुकाबले ठीक रहे हैं। ब्लूमबर्ग ने कंपनी का राजस्व 60,629.9 करोड़ रुपये और शुद्ध आय 480.4 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।

हालांकि भारतीय परिचालन की मदद से ​तिमाही आधार पर कंपनी का प्रदर्शन सुधरा है। पूर्ववर्ती तिमाही में टाटा स्टील ने 2,223.84 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान दर्ज किया था। तिमाही आधार पर राजस्व 10.29 प्रतिशत तक बढ़ा है।

Also Read: Tata Steel ने फर्नेस में हाइड्रोजन गैस इंजेक्शन का ट्रायल शुरू किया

मार्च तिमाही में टाटा स्टील-यूरोप ने 1,641 करोड़ रुपये का एबिटा नुकसान दर्ज किया। वहीं पूर्ववर्ती तिमाही में एबिटा नुकसान 1,551 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2023 के लिए उसका समेकित राजस्व 2,43,353 करोड़ रुपये रहा और कई देशों में अनि​श्चित परिचालन परिवेश के बावजूद सालाना आधार पर यह काफी हद तक समान बना रहा। वर्ष के लिए समेकित शुद्ध लाभ 8,760.40 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 40,153.93 करोड़ रुपये था।

टाटा स्टील के मुख्य कार्या​धिकारी एवं प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2023 में कच्चे इस्पात का हमारा भारतीय उत्पादन बढ़कर करीब 1.99 करोड़ टन हो गया।’

First Published - May 2, 2023 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट