facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

Tata Steel ने फर्नेस में हाइड्रोजन गैस इंजेक्शन का ट्रायल शुरू किया

Last Updated- April 24, 2023 | 11:18 PM IST
मुनाफे में लौटी टाटा स्टील मगर आय कम, Tata Steel returns to profit in Q3, posts PAT of Rs 513 cr, revenue dips 3%

टाटा स्टील (Tata Steel) ने आज कहा कि वह जमशेदपुर वर्क्स के ब्लास्ट फर्नेस में हाइड्रोजन गैस इंजेक्शन का ट्रायल कर रही है, जिसका लक्ष्य कोक की दर में कटौती करते हुए कार्बन उत्सर्जन (carbon emission) कम करना है।

कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि इस ट्रायल में जमशेदपुर वर्क्स के ‘ई’ ब्लास्ट फर्नेस में 40 प्रतिशत इंजेक्शन प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें कहा गया है कि यह दुनिया में पहली बार है कि ब्लास्ट फर्नेस में इतनी बड़ी मात्रा में हाइड्रोजन गैस को लगातार इंजेक्ट किया जा रहा है।

यह ट्रायल रविवार को शुरू हुआ और चार या पांच दिन तक लगातार जारी रहेगा ताकि ग्रीन ईंधन इंजेक्शन के साथ ब्लास्ट फर्नेस के परिचालन, जीवाश्म ईंधन की खपत को कम करने और ब्लास्ट फर्नेस से कार्बन उत्सर्जन के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो सके। यह कदम वर्ष 2045 तक नेट जीरो की परिकल्पना के अनुरूप था।

Also Read: कार्बन न्यूट्रल बनेगी Tata Steel ! 40 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी में

कंपनी ने कहा कि इस परीक्षण में कोक की दर 10 प्रतिशत तक कम करने की क्षमता थी, जो प्रति टन कच्चे इस्पात के कार्बन उत्सर्जन में तकरीबन सात से 10 प्रतिशत की कमी है।

टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (प्रौद्योगिकी और आरऐंडडी) देवाशीष भट्टाचार्जी ने कहा कि डीकार्बोनाइजेशन की दिशा में हमारे प्रयास सतत भविष्य के निर्माण की हमारी प्रतिबद्धता से प्रेरित हैं। यह परीक्षण, जो डिजाइन, निर्माण और इंजेक्शन प्रणाली चालू करने में हमारी क्षमताओं का सबूत है, हरित इस्पात निर्माण में हमारे प्रवेश को गति प्रदान करेगा।

First Published - April 24, 2023 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट