facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Tata Steel ने फर्नेस में हाइड्रोजन गैस इंजेक्शन का ट्रायल शुरू किया

Last Updated- April 24, 2023 | 11:18 PM IST
मुनाफे में लौटी टाटा स्टील मगर आय कम, Tata Steel returns to profit in Q3, posts PAT of Rs 513 cr, revenue dips 3%

टाटा स्टील (Tata Steel) ने आज कहा कि वह जमशेदपुर वर्क्स के ब्लास्ट फर्नेस में हाइड्रोजन गैस इंजेक्शन का ट्रायल कर रही है, जिसका लक्ष्य कोक की दर में कटौती करते हुए कार्बन उत्सर्जन (carbon emission) कम करना है।

कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि इस ट्रायल में जमशेदपुर वर्क्स के ‘ई’ ब्लास्ट फर्नेस में 40 प्रतिशत इंजेक्शन प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें कहा गया है कि यह दुनिया में पहली बार है कि ब्लास्ट फर्नेस में इतनी बड़ी मात्रा में हाइड्रोजन गैस को लगातार इंजेक्ट किया जा रहा है।

यह ट्रायल रविवार को शुरू हुआ और चार या पांच दिन तक लगातार जारी रहेगा ताकि ग्रीन ईंधन इंजेक्शन के साथ ब्लास्ट फर्नेस के परिचालन, जीवाश्म ईंधन की खपत को कम करने और ब्लास्ट फर्नेस से कार्बन उत्सर्जन के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो सके। यह कदम वर्ष 2045 तक नेट जीरो की परिकल्पना के अनुरूप था।

Also Read: कार्बन न्यूट्रल बनेगी Tata Steel ! 40 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी में

कंपनी ने कहा कि इस परीक्षण में कोक की दर 10 प्रतिशत तक कम करने की क्षमता थी, जो प्रति टन कच्चे इस्पात के कार्बन उत्सर्जन में तकरीबन सात से 10 प्रतिशत की कमी है।

टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (प्रौद्योगिकी और आरऐंडडी) देवाशीष भट्टाचार्जी ने कहा कि डीकार्बोनाइजेशन की दिशा में हमारे प्रयास सतत भविष्य के निर्माण की हमारी प्रतिबद्धता से प्रेरित हैं। यह परीक्षण, जो डिजाइन, निर्माण और इंजेक्शन प्रणाली चालू करने में हमारी क्षमताओं का सबूत है, हरित इस्पात निर्माण में हमारे प्रवेश को गति प्रदान करेगा।

First Published - April 24, 2023 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट