टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस के निदेशक मंडल की बैठक मंगलवार को होगी, जिसमें एयर इंडिया के अधिग्रहण पर खर्च होने वाली रकम जुटाने की योजना पर चर्चा होगी। टाटा संस के निदेशक मंडल को 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया के अधिग्रहण और विमानन कारोबार के बारे में समूह की एकीकृत योजना की जानकारी दी जाएगी।
सितंबर में आयोजित सालाना आम बैठक में कंपनी के शेयरधारकों ने 40,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी थी। बोर्ड इसमें से करीब 15,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे सकता है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। अधिग्रहण पर 18,000 करोड़ रुपये के खर्च के अलावा टाटा संस को इस विमानन कंपनी के कायापलट पर अतिरिक्त 3 अरब डॉलर खर्च करने होंगे, जिसमें पांच साल लग सकते हैं।
