facebookmetapixel
Tata Capital Q3 Results: मुनाफा 16.9% उछलकर ₹1,256.87 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी जबरदस्त ग्रोथSEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टNFO: Parag Parikh MF ने उतारा नया लॉर्ज कैप फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?

बेहतर रेटिंग वाली कंपनियों को अधिक ऋण देगी टाटा कैपिटल

Last Updated- December 15, 2022 | 1:39 AM IST

थोक ऋण क्षेत्र में कई ऋणदाताओं द्वारा खाली की गई जगह का लाभ उठाते हुए टाटा कैपिटल बेहतर रेटिंग वाली कंपनियों को अधिक ऋण देने के लिए अपने कॉरपोरेट ऋण कारोबार को रफ्तार देने की तैयारी कर रही है। टाटा कैपिटल के दायरे में तीन गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) हैं।
टाटा कैपिटल कंपनियों के वित्त पोषण के लिए एक वैकल्पिक निवेश फंड (एआईएफ) स्थापित करने की भी संभावनाएं तलाश रही है क्योंकि यह कम पूंजी खपत के साथ सौदे के ढांचे को लचीला बनाता है।
कोविड वैश्विक महामारी के बाद टाटा कैपिटल समूह ने सुरक्षित कारोबार पर जोर देने और परिसंपत्ति की गुणवत्ता की रक्षा करने के साथ एक रणनीति तैयार की है। टाटा कैपिटल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी राजीव सभरवाल ने कहा कि कंपनी अब वेतनभोगी ग्राहकों और एए अथवा इससे अधिक रेटिंग वाली कंपनियों के साथ अधिक कारोबार करेगी।
विश्लेषकों ने कहा कि कोविड वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक व्यवधान के मद्देनजर वित्तीय कंपनियां सहित थोक ऋण क्षेत्र के कई ऋणदाता अब उधारी देने में काफी सतर्क रुख अपना रही हैं। उन्होंने कहा कि कुछ वित्तीय कंपनियां परिसंपत्ति देनदारी संबंधी चुनौतियों से भी जूझ रही हैं जिसकी शुरुआत 2018 में आईएलऐंडएफएस के डिफॉल्ट होने से हुई थी।
लॉकडाउन के कारण पहली तिमाही के महीनों में तमाम कोशिश करने के बाद कारोबार में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। सभरवाल ने कहा कि अगस्त में कारोबार कोविड पूर्व स्तर के मुकाबले 70 फीसदी पर था। जून 2020 में कंपनी के समेकित ऋण खाते का आकार 76,743 करोड़ रुपये का था।
टाटा कैपिटल के बहीखाते का आकार 31 मार्च 2019 को 77,110 करोड़ रुपये का था जो समेकित आधार पर बढ़कर 31 मार्च 2020 को 77,610 करोड़ रुपये हो गया। इसमें 500 करोड़ रुपये की वृद्धि की मुख्य वजह टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड (टीसीएचएफएल) के ऋण खाते में 547 करोड़ रुपये और टाटा क्लीनटेक कैपिटल लिमिटेड (टीसीसीएल) के ऋण खाते में 455 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी रही। इससे टाटा कैपिटल फाइनैंशियल सर्विसेज लिमिटेड (टीसीएफएसएल) के 502 करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई हो गई।
परिचालन के मोर्चे पर कंपनी ने लागत बनाम आय अनुपात को घटाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया। इसके अलावा उसने प्रणाली में मौजूद पर्याप्त नकदी का भी उपयोग किया ताकि सस्ते फंड के जरिये अधिक लागत वाले ऋण बोझ को उतारा जा सके।

First Published - September 18, 2020 | 11:54 PM IST

संबंधित पोस्ट