‘ऑनलाइन’ खाना ऑर्डर तथा ‘डिलिवरी’ सुविधा देने वाली कंपनी स्विगी ने सोमवार को टैफे की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मल्लिका श्रीनिवासन समेत तीन स्वतंत्र निदेशकों को अपने निदेशक मंडल में शामिल करने की घोषणा की।
कंपनी ने बयान में कहा कि मल्लिका के अलावा अन्य दो स्वतंत्र निदेशक- शैलेश हरिभक्ति एंड एसोसिएट्स के चेयरमैन शैलेश हरिभक्ति और डेल्हीवरी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) साहिल बरुआ हैं।
स्विगी के निदेशक मंडल में मौजूदा सदस्यों में शामिल हुए ये पहले स्वतंत्र निदेशक हैं। स्विगी के सीईओ और सह-संस्थापक श्रीहर्ष मैजेटी ने कहा कि स्वतंत्र निदेशकों के पास बड़े पैमाने पर स्थायी कारोबार के निर्माण में बहुत समृद्ध और विविध अनुभव है। उनके शामिल होने से स्विगी को अपने संचालन व्यवस्था को अत्यधिक मजबूत करने में मदद मिलेगी।