facebookmetapixel
Netflix के भारत में 10 साल: कैसे स्ट्रीमिंग ने भारतीय मनोरंजन उद्योग की पूरी तस्वीर बदल दीEditorial: ट्रंप की नई टैरिफ धमकी से भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों पर गहराया संकटट्रंप को धन्यवाद कि उनकी वजह से वापस आए सुधार‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार2032 तक 3-नैनोमीटर चिप बनाएगा भारत, सेमीकंडक्टर महाशक्ति बनने की हमारी तैयारी: वैष्णवरिकॉर्ड निवेश और मजबूत रिटर्न: सोना-चांदी की तेजी से 2025 में भी मल्टी-ऐसेट फंडों ने दिखाया जलवा

बीएसएनएल के नेटवर्क पर स्वान की कॉल

Last Updated- December 07, 2022 | 10:44 AM IST

देश के 13 सर्किलों में जीएसएम सेवाएं देने का लाइसेंस प्राप्त करने के बाद दूरसंचार कंपनी स्वान अब भारत संचार निगम लिमिटेड के साथ रणनीतिक साझेदारी करने की योजना बना रही है।


अगर ऐसा हो जाता है तो कंपनी अपनी जीएसएम सेवाएं देने के लिए भारत संचार निगम  लिमिटेड के नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेगी। यह अपने आप में इस तरह का पहला समझौता होगा कि जिसमें एक दूरसंचार कंपनी अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी को सेवाएं प्रदान करेगी। इससे स्वान बुनियादी ढांचा विकसित करने के झंझट में पड़े बगैर जल्द ही देश में अपनी सेवाएं शुरू कर पाएगी।

करार के तहत स्वान बीएसएनएल के टावर्स और नेटवर्क दोनों का इस्तेमाल कर पाएगी। इसके लिए कंपनी बीएसएनएल को कीमत चुकाएगी जिसका निर्धारण दोनों ही कंपनियां मिलकर करेंगी। स्वान ने बीएसएनएल को अपनी सेवाओं की योजना के बारे में बता दिया है। अगर बीएसएनएल कंपनी को सेवाएं मुहैया कराने में असफल रहती है तो कंपनी और  विकल्पों पर ध्यान देगी।

रणनीतिक साझेदारी के तहत कंपनी बीएसएनएल की लीज्ड लाइनों और शहरों और लंबी दूरी के लिए बीएसएनएल के बैंडविड्थ का भी इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा दोनों कंपनियां मिलकर बुनियादी सुविधाओं का विस्तार भी करेंगी। सरकारी नियमों के तहत दोनों कंपनियां एक दूसरे का स्पेक्ट्रम नहीं इस्तेमाल कर सकती हैं। स्वान को पहले ही कुछ सर्किलों में स्पेक्ट्रम आवंटित किया जा चुका है।

स्वान के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि भी की है। उन्होंने कहा, ‘हम देश में अपने नेटवर्क और सेवाओं के विस्तार के लिए और विकल्पों पर भी ध्यान देंगे।’ हालांकि उन्होंने इससे ज्यादा कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और कहा कि कंपनी इस बारे में सरकारी और कई निजी कंपनियों से भी बातचीत कर रही है। हालांकि बीएसएएनएल ने इस बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया है। लेकिन दूरसंचार विभाग के अधिकारियों ने इस बारे में कहा कि कंपनी को ऑपरेटर्स से इस बारे में प्रस्ताव मिला है।

First Published - July 11, 2008 | 11:56 PM IST

संबंधित पोस्ट