facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Hero MotoCorp, Syrma SGS, NTPC Green समेत आज शेयर बाजार में निवेशकों की नजर इन कंपनियों परदक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहीं

Sun Pharma का बड़ा दांव: स्पेशल प्रोडक्ट्स में ₹830 करोड़ का करेगी निवेश, ग्लोबल मार्केट में पकड़ बनाने की तैयारी

सन फार्मा के ग्लोबल स्पेशल प्रोडक्ट्स की बिक्री में वित्त वर्ष 2025 में 17.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो कुल 1,216 मिलियन डॉलर रही।

Last Updated- June 01, 2025 | 12:00 PM IST
Sun Pharma
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत की प्रमुख दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने अपने ‘स्पेशल प्रोडक्ट्स’ के बिजनेस को मजबूत करने के लिए 100 मिलियन डॉलर (लगभग 830 करोड़ रुपये) के निवेश की योजना बनाई है। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप शांघवी ने यह जानकारी दी। यह निवेश चालू वित्त वर्ष में दो नए प्रोडक्ट्स अनलॉक्ससाइट और लेक्सेल्वी पर केंद्रित होगा।

शांघवी ने निवेशकों के साथ एक कॉल में बताया कि यह पैसा कंपनी के स्पेशल प्रोडक्ट्स कारोबार को भविष्य के लिए और मजबूत करने में मदद करेगी। अनलॉक्ससाइट दवा का उपयोग मेटास्टैटिक क्यूटेनियस स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (त्वचा के कैंसर का एक प्रकार) के इलाज के लिए किया जाता है, जबकि लेक्सेल्वी गंभीर एलोपेसिया एरियाटा (बालों के झड़ने की बीमारी) के इलाज में कारगर है।

Also Read: Adani Group की यह कंपनी जुटाएगी ₹4,300 करोड़, बोर्ड ने दी मंजूरी; QIP के जरिए जुटाए जाएंगे पैसे

स्पेशल प्रोडक्ट्स की बिक्री में तेजी

सन फार्मा के ग्लोबल स्पेशल प्रोडक्ट्स की बिक्री में वित्त वर्ष 2025 में 17.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो कुल 1,216 मिलियन डॉलर रही। जनवरी-मार्च तिमाही में यह बिक्री 8.6 प्रतिशत बढ़कर 295 मिलियन डॉलर तक पहुंची। कंपनी ने इस दौरान कुल 52,041 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की।

कंपनी ने यह भी बताया कि वह अपने एक दूसरे प्रोडक्ट एमएम-टू (ऑस्टियोआर्थराइटिस दर्द के लिए) के भविष्य के विकास और व्यावसायीकरण के लिए कुछ साझेदारों की तलाश कर रही है। इसके अलावा, कंपनी अब जीएल 0034 दवा का उपयोग टाइप-2 डायबिटीज के इलाज के लिए पहली बार शुरू करने की योजना बना रही है।

सन फार्मा ने हाल ही में चेकपॉइंट थेराप्यूटिक्स के अधिग्रहण की घोषणा की है, जो इम्यूनोथेरेपी और टारगेटेड ऑन्कोलॉजी में विशेषज्ञता रखती है। शांघवी ने कहा कि इस सौदे को अंतिम मंजूरी मिलने का इंतजार है। चेकपॉइंट की दवा अनलॉक्ससाइट को हाल ही में अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) से मंजूरी मिली है और सन फार्मा इसका लाभ उठाकर मरीजों तक इसकी पहुंच बढ़ाने की योजना बना रही है।

कंपनी ने यह भी बताया कि अगले वित्त वर्ष में अनुसंधान और विकास (R&D) पर कुल बिक्री का 6-8 प्रतिशत खर्च करने की योजना है। सन फार्मा की यह रणनीति न केवल भारत बल्कि वैश्विक बाजार में भी इसके स्पेशल प्रोडक्ट्स की स्थिति को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published - June 1, 2025 | 11:24 AM IST

संबंधित पोस्ट