facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Sun Pharma का बड़ा दांव: स्पेशल प्रोडक्ट्स में ₹830 करोड़ का करेगी निवेश, ग्लोबल मार्केट में पकड़ बनाने की तैयारी

सन फार्मा के ग्लोबल स्पेशल प्रोडक्ट्स की बिक्री में वित्त वर्ष 2025 में 17.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो कुल 1,216 मिलियन डॉलर रही।

Last Updated- June 01, 2025 | 12:00 PM IST
Sun Pharma Ilumya
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत की प्रमुख दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने अपने ‘स्पेशल प्रोडक्ट्स’ के बिजनेस को मजबूत करने के लिए 100 मिलियन डॉलर (लगभग 830 करोड़ रुपये) के निवेश की योजना बनाई है। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप शांघवी ने यह जानकारी दी। यह निवेश चालू वित्त वर्ष में दो नए प्रोडक्ट्स अनलॉक्ससाइट और लेक्सेल्वी पर केंद्रित होगा।

शांघवी ने निवेशकों के साथ एक कॉल में बताया कि यह पैसा कंपनी के स्पेशल प्रोडक्ट्स कारोबार को भविष्य के लिए और मजबूत करने में मदद करेगी। अनलॉक्ससाइट दवा का उपयोग मेटास्टैटिक क्यूटेनियस स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (त्वचा के कैंसर का एक प्रकार) के इलाज के लिए किया जाता है, जबकि लेक्सेल्वी गंभीर एलोपेसिया एरियाटा (बालों के झड़ने की बीमारी) के इलाज में कारगर है।

Also Read: Adani Group की यह कंपनी जुटाएगी ₹4,300 करोड़, बोर्ड ने दी मंजूरी; QIP के जरिए जुटाए जाएंगे पैसे

स्पेशल प्रोडक्ट्स की बिक्री में तेजी

सन फार्मा के ग्लोबल स्पेशल प्रोडक्ट्स की बिक्री में वित्त वर्ष 2025 में 17.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो कुल 1,216 मिलियन डॉलर रही। जनवरी-मार्च तिमाही में यह बिक्री 8.6 प्रतिशत बढ़कर 295 मिलियन डॉलर तक पहुंची। कंपनी ने इस दौरान कुल 52,041 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की।

कंपनी ने यह भी बताया कि वह अपने एक दूसरे प्रोडक्ट एमएम-टू (ऑस्टियोआर्थराइटिस दर्द के लिए) के भविष्य के विकास और व्यावसायीकरण के लिए कुछ साझेदारों की तलाश कर रही है। इसके अलावा, कंपनी अब जीएल 0034 दवा का उपयोग टाइप-2 डायबिटीज के इलाज के लिए पहली बार शुरू करने की योजना बना रही है।

सन फार्मा ने हाल ही में चेकपॉइंट थेराप्यूटिक्स के अधिग्रहण की घोषणा की है, जो इम्यूनोथेरेपी और टारगेटेड ऑन्कोलॉजी में विशेषज्ञता रखती है। शांघवी ने कहा कि इस सौदे को अंतिम मंजूरी मिलने का इंतजार है। चेकपॉइंट की दवा अनलॉक्ससाइट को हाल ही में अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) से मंजूरी मिली है और सन फार्मा इसका लाभ उठाकर मरीजों तक इसकी पहुंच बढ़ाने की योजना बना रही है।

कंपनी ने यह भी बताया कि अगले वित्त वर्ष में अनुसंधान और विकास (R&D) पर कुल बिक्री का 6-8 प्रतिशत खर्च करने की योजना है। सन फार्मा की यह रणनीति न केवल भारत बल्कि वैश्विक बाजार में भी इसके स्पेशल प्रोडक्ट्स की स्थिति को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published - June 1, 2025 | 11:24 AM IST

संबंधित पोस्ट