facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

शेयर बाजार ने लूटा अरबपतियों को

Last Updated- December 05, 2022 | 4:29 PM IST

बाजार से रकम कमाकर दौलत के अंबार लगाने वाले भारतीय अरबपति अपने ही देश के बाजार में लुट गए।




दुनिया के सबसे अमीर लोगों की फेहरिस्त में शुमार हुए अभी उन्हें जुम्मा-जुम्मा चार दिन ही हो पाए थे कि दरकते शेयर बाजार ने उनसे तकरीबन 800 अरब रुपये लूट लिए।

प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने पिछले हफ्ते ही सबसे अमीर भारतीयों के नामों का ऐलान किया था।

इसमें शामिल हिंदुस्तानी कारोबारी 5 मार्च को हुए ऐलान के बाद जी भरकर मुस्करा भी नहीं पाए थे कि शेयर बाजार ने उनकी कंपनियों की कीमत में इतनी भारी कमी कर दी। अब तो शायद कुछ हफ्तों या महीनों तक वे मुस्करा भी नहीं पाएंगे।

फोर्ब्स ने भारत से कुल 53 अरबपतियों को चुना था, जिनके पास कुल 13,640 अरब रुपये की संपत्ति बताई गई थी। इसमें भी 10 सबसे धनी भारतीयों के पास 9,120 अरब रुपये थे।

लेकिन कमजोर शेयर बाजार फोर्ब्स की फेहरिस्त की भी इज्जत नहीं कर पाया। इन दसों भारतीयों के खाते से सूची जारी होने के बाद तकरीबन 5 फीसदी रकम निकल गई।

फोर्ब्स की सूची में 10 सबसे धनी भारतीय लक्ष्मी मित्तल, मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, के. पी. सिंह, शशि एवं रवि रुइया, अजीम प्रेमजी, सुनील मित्तल, कुमार मंगलम बिड़ला, रमेश चंद्रा और गौतम अदानी हैं। इनमें पहले 4 तो दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं।

यह सूची 5 मार्च को जारी हुई। अगले दिन शिवरात्रि थी और देश भर के शेयर बाजार बंद थे। इस तरह सूची जारी होने के बाद हफ्ते में केवल 1 दिन यानी 7 मार्च को शेयर बाजार में कारोबार हुआ।

यह एक दिन ही अरबपतियों पर बहुत भारी पड़ा। शुक्रवार के दिन मानो उन पर ‘शनीचर’ आ गया और उनकी कंपनियों के शेयर औंधे मुंह गिर पड़े।

अगर रिलायंस कम्युनिकेशंस और भारती एयरटेल को छोड़ दें, तो कोई भी बड़ी कंपनी अपने शेयरों को बचा नहीं पाई।
नुकसान की बात की जाए, तो सबसे ज्यादा झटका मित्तल की कंपनी आर्सेलर मित्तल को हुआ।

कंपनी को विभिन्न शेयर बाजारों में तकरीबन 36,000 करोड़ रुपये गंवाने पड़े। अनिल अंबानी के समूह को 15,300 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। बड़े भाई मुकेश भी बच नहीं पाए और उनकी तमाम कंपनियों के खातों से 10,500 करोड़ रुपये घट गए।

उनके अलावा रमेश चंद्रा की कंपनी यूनिटेक के शेयरों को लगभग 5,000 करोड़ रुपये का झटका लगा। 

के पी सिंह के डीएलएफ समूह और कुमार मंगलम बिड़ला के समूह को भी 4-4 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। अजीम प्रेमजी की विप्रो ने 2,300 करोड़ रुपये गंवाए और गौतम अदानी के खजाने से भी 1,800 करोड़ रुपये निकल गए।

दुनिया भर के शेयर बाजारों में दो दिन और भारत में एक दिन के कारोबार में 10 सबसे धनी भारतीयों को जो नुकसान हुआ है, उसमें सबसे बड़ी चपत तो मित्तल को ही लगी है।

मित्तल के तकरीबन 16,400 करोड़ रुपये इस गिरावट में स्वाहा हो गए। अंबानी बंधुओं के हाल भी अच्छे नहीं रहे। अनिल की जेब से 8,000 करोड़ और मुकेश के बटुए से 4,000 करोड़ रुपये निकल गए।
किस्मत के धनी केवल सुनील भारती मित्तल कहे जाएंगे।

जहां सभी कंपनियों के शेयर गिर रहे थे, भारती एयरटेल का परचम लहरा रहा था। हालांकि कंपनी के शेयरों में 7 मार्च को महज 0.15 फीसदी का सुधार दर्ज किया गया, लेकिन मित्तल के लिए यह चोखा फायदा रहा।

मित्तल की दौलत में उसी दिन करीब 60 करोड़ रुपये का इजाफा हो गया।


शेयर बाजार ने जमकर लूटा
अरबपति   नुकसान (करोड़ रुपये)
लक्ष्मी मित्तल  36,000
अनिल अंबानी  15,300
मुकेश अंबानी  10,500
रमेश चंद्रा   5,000
के. पी. सिंह   4,000
के. एम. बिड़ला 4,000



 

First Published - March 9, 2008 | 9:40 AM IST

संबंधित पोस्ट