नायिका के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कंपनी के पांच अधिकारियों ने इस्तीफा दिया है। बढ़ती प्रतिस्पर्धा और कंपनी शेयर की लगातार घट रही कीमत से पैदा हुई अनिश्चितता के बीच अधिकारियों ने अपने इस्तीफे सौंपे हैं।
नायिका से इस्तीफा देने वालों में मुख्य वाणिज्यिक परिचालन अधिकारी मनोज गांधी, फैशन खंड के मुख्य व्यावसायिक अधिकारी गोपाल अस्थाना, और थोक बिक्री व्यवसाय के मुख्य कार्याधिकारी विकास गुप्ता भी शामिल हैं।
नायिका के फैशन खंड के ऑन्ड ब्रांड्स व्यवसाय की उपाध्यक्ष शुचि पंड्या और फैशन यूनिट में उपाध्यक्ष (फाइनैंस) ललित पृथी ने भी इस्तीफा दिया है।
नायिका के एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि उन्हें लगता है कि इनमें से कुछ मध्यम स्तर के अधिकारियों द्वारा कंपनी को छोड़ना सालाना अप्रेजल और बदलाव प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसमें ऐसे लोग कंपनी से जाना पसंद करते हैं जो अन्य अवसरों की तलाश में रहते हैं।
गांधी, अस्थाना और गुप्ता ने अपने इस्तीफों के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। नायिका सौंदर्य क्षेत्र में टाटा समूह और रिलायंस के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है।