facebookmetapixel
उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवालमौसम, मजदूर व लागत की मार: दार्जिलिंग चाय पर गहराया संकट, 2025 में पैदावार और घटने के स्पष्ट संकेतबैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि पर सरकार सख्त, 14 जनवरी से दावे निपटान की रफ्तार का होगा आकलनUnion Budget 2026 से बड़ी उम्मीद, खपत बढ़ाने और MSMEs को रफ्तार देने पर हो जोर: निर्मल के. मिंडासुस्त शेयर बाजार के बीच 2025 में डीमैट खातों की रफ्तार आधी, 3.06 करोड़ पर सिमटीखाद में आत्मनिर्भरता की बड़ी छलांग, देश में उर्वरकों की कुल खपत का 73 प्रतिशत घरेलू उत्पादन सेबीमा सेक्टर में बड़ा बदलाव संभव, कमीशन ढांचे पर नियामक और सरकार के बीच चल रही बातचीतMotherson का मुंबई में बड़ा दांव: BKC में 100 करोड़ रुपये का प्रीमियम ऑफिस स्पेस खरीदा

स्पाइसजेट के मुख्य कार्यकारी सिद्धांत शर्मा का इस्तीफा

Last Updated- December 07, 2022 | 10:44 AM IST

नकदी की कमी और हिस्सेदारी की बिक्री की वजह से सुर्खियों में आई कम किराये वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट के मुख्य कार्यकारी सिद्धांत शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है।


सूत्रों के मुताबिक वह 30 जुलाई तक ही वर्तमान पद पर रहेंगे। शर्मा 2005 से ही स्पाइसजेट के साथ जुड़े हुए हैं। कनाडा के मार्क विंडर्स ने जब एयरलाइन से इस्तीफा दिया था, तो इस ओहदे पर शर्मा आए थे। शर्मा का इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब नकदी की कमी से परेशान स्पाइसजेट नए निवेश के लिए तमाम रास्ते तलाश रही है।

फिलहाल कंपनी के सामने दो विकल्प हैं – या तो वह उद्योगपति विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस के साथ विलय कर सकती है, या फिर उसे अमेरिकी निवेशक कंपनी विल्बर रॉस को शेयर जारी कर रकम हासिल करनी होगी। अभी यह पता नहीं चल सका है कि शर्मा के इस्तीफे की वजह कंपनी के मौजूदा हालात हैं या नहीं।

हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने न में ही जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘हां, मैंने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन कंपनी की मौजूदा हालत से इसका कोई लेना देना नहीं है। इस बारे में मैं पहले ही सोच चुका था।’ हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इसके बाद वह किसी विमानन कंपनी में शामिल होंगे या नहीं। उन्होंने कहा, ‘कुछ वक्त मैं आराम करना चाहता हूं। अगर यहां ज्यादा कुछ करने की गुंजाइश होती, तो मैं रुकना और स्पाइसजेट को बेहतर मुकाम पर पहुंचाने के लिए सब कुछ करता।’शर्मा इस कंपनी में कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। एक समय वह कंपनी के चेयरमैन भी थे।

First Published - July 11, 2008 | 11:49 PM IST

संबंधित पोस्ट