सरकार ने 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी से पहले स्पेक्ट्रम उपयोगिता शुल्क को खत्म कर दिया है। इससे दूरसंचार कंपनियों को स्पेक्ट्रम खरीद की लागत बचाने में मदद मिलेगी।
दूरसंचार विभाग ने आज एक आदेश जारी करते हुए कहा, ’15 सितंबर 2021 के बाद विभिन्न बैंडों में नीलामी के जरिये हासिल स्पेक्ट्रम पर कोई स्पेक्ट्रम उपयोगिता शुल्क नहीं लिया जाएगा।’ यह निर्णय पिछले साल सितंबर में दूरसंचार क्षेत्र में सुधार के लिए घोषित पैकेज का हिस्सा था लेकिन अब उसके लिए एक औपचारिक आदेश जारी किया गया है।
फिलहाल साल 2010 के बाद नीलामी के जरिये हासिल स्पेक्ट्रम पर विभिन्न दरों के साथ स्पेक्ट्रम उपयोगिता शुल्क वसूला जाता है। गणना के लिए स्पेक्ट्रम धारिता के औसत भारांश और दरों पर गौर किया जाता है। उसके बाद सकल समायोजित राजस्व के एक प्रतिशत के रूप में स्पेक्ट्रम उपयोगिता शुल्क निर्धारित किया जाता है जो न्यूनतम 3 फीसदी है। ताजा आदेश के बाद अब 3 फीसदी की दर खत्म हो गई है।
वोडाफोन ग्रुप करेगा कंपनी में निवेश
वोडाफोन ग्रुप पीएलसी इक्विटी शेयर अथवा वारंट के जरिये वोडाफोन आइडिया में 436 करोड़ रुपये का अतिरिक्त पूंजी निवेश करेगा। पिछले दो महीनों के दौरान कंपनी दूसरी बार रकम जुटा रही है। इससे पहले उसने प्रवर्तकों से 4,500 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी देश में 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी से पहले यह रकम जुटाई है। इस वित्त पोषण को बुधवार को हुई बोर्ड बैठक में मंजूरी दी गई। बीएस