facebookmetapixel
20% रिटर्न दे सकता है ये Power Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा– वैल्यूएशन है अच्छा, BUY का मौकाराम मंदिर निर्माण का काम हुआ पूरा, 25 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे ध्वज स्थापनाOnline seed booking: अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की सुधरेगी उपलब्धता, किसान ऑनलाइन बुक कर सकेंगे बीजबिहार के बाद अब 12 राज्यों में शुरू होगा एसआईआर, 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिलडेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्तावIndian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिटRAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्न

D2C ब्रांड के लिए खुलेंगे खास स्टोर, नई दिल्ली में अगस्त से खुलेगा पहला ब्रॉडवे स्टोर

ब्रॉडवे मल्टी ब्रांड रिटेल स्टोर होगा, जहां तरह-तरह के डी2सी ब्रांड एक ही जगह मिल जाएंगे।

Last Updated- July 18, 2024 | 11:35 PM IST
D2C ब्रांड के लिए खुलेंगे खास स्टोर, नई दिल्ली में अगस्त से खुलेगा पहला ब्रॉडवे स्टोर, Kishore Biyani's nephew Vivek Biyani launches retail chain for D2C company
एनारॉक के अनुज केजरीवाल, सलारपुरिया समूह के अपूर्व सलारपुरिया, ब्रॉडवे के विवेक बियाणी और अभिनेता राणा डुग्गुबाती।

डायरेक्ट टु कस्टमर (डी2सी) उत्पादों के ग्राहक जल्द ही रिटेल स्टोर में जाकर भी उन्हें खरीद सकेंगे। भारतीय रिटेल के पुरोधा कहलाने वाले किशोर बियाणी के भतीजे विवेक बियाणी डी2सी के लिए खास रिटेल श्रृंखला शुरू करने जा रहे हैं। अ​भिनेता राणा डुग्गुबाती, सलारपुरिया समूह के अपूर्व सलारपुरिया और एनारॉक के अनुज केजरीवाल के साथ मिलकर बियाणी ‘ब्रॉडवे’ ब्रांड से डी2सी रिटेल कारोबार शुरू करेंगे।

ब्रॉडवे मल्टी ब्रांड रिटेल स्टोर होगा, जहां तरह-तरह के डी2सी ब्रांड एक ही जगह मिल जाएंगे। कंपनी ने कहा कि ब्रॉडवे का पहला स्टोर अगस्त में नई दिल्ली में खोला जाएगा। इसके बाद सिंतबर में हैदराबाद और अगले साल मार्च में मुंबई में भी स्टोर खोलने की तैयारी है।

कंपनी का स्टोर 25,000 से 35,000 वर्ग फुट में फैला होगा और हरेक ब्रॉडवे स्टोर में खरीदारी के अलावा स्टेज एरिया, क्रिएटर स्टूडियो, सैंपलिंग स्टेशन, परामर्श कक्ष, ड्राई सलोन और खान-पान की सुविधा होगी। स्टोर में 100 से अ​धिक भारतीय डी2सी उत्पाद मिलेंगे, जिन्हें ऑनलाइन खरीदने के बजाय देखकर और छूकर खरीदा जा सकेगा।

कंपनी की विज्ञ​प्ति में कहा गया है, ‘जिस तरह वी वर्क ने को-वर्किंग स्पेस पेश कर कंपनियों का पुराना ढांचा बदल दिया है, उसी तरह ब्रॉडवे भी यह सोचकर बनाया गया है कि सदियों से मीडिया में आए बदलाव के साथ ही ग्राहकों का खरीदारी का तरीका भी बदला है। ब्रॉडवे ब्रांडों के लिए को-रिटेल स्पेस की तरह है, जहां ग्राहकों के साथ उनका जुड़ाव गहरा होगा।’

ब्रॉडवे के सह-संस्थापक विवेक बियाणी ने कहा, ‘बड़ी पूंजी फंसाए या खर्च किए बगैर अनूठे प्लग ऐंड प्ले मॉडल से लेकर विभिन्न तरह के अनुभव कराने वाली संपत्तियां तैयार करने तक ब्रॉडवे का मकसद नए जमाने के डिजिटल ब्रांडों को बिना दिक्कत के ऑफलाइन रिटेल का तजुर्बा दिलाना है। हम विभिन्न ब्रांडों को एक ही जगह बिकने का मौका दे रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने का उनका तरीका बिल्कुल बदल जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘नई पीढ़ी के लोगों के लिए पहला बाजार सोशल मीडिया है और वही उनके लिए मनोरंजन का अड्डा, लोगों से मिलने-जुलने का ठिकाना, कुछ सीखने का प्लेटफॉर्म और खबरों का स्रोत भी है। ग्राहकों, ब्रांडों और इन्फ्लुएंसरों के बीच उलझा यह नया परिवेश आम जिंदगी में साकार नजर नहीं आता। ब्रॉडवे इसी कमी को दूर करेगा। जरा सोचिए अगर इंस्टाग्राम जैसा सोशल प्लेटफॉर्म असली दुनिया में भी बना नजर आए।’

बियाणी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा कि उनके ख्याल में नए ब्रांड नए जमाने के उपभोक्ताओं की जरूरतें पूरी करने आते रहेंगे। जरूरी नहीं है कि युवा उपभोक्ता वही उत्पाद पहनें या इस्तेमाल करें, जिनका इस्तेमाल समूची युवा पीढ़ी कर रही है। इसीलिए कई उपभोक्ता ब्रांड तैयार हो रहे हैं और हम ऐसा माहौल बना रहे हैं, जहां ये सभी ब्रांड आकर रिटेल स्टोर में भागीदारी कर सकें।’

एनारॉक के केजरीवाल ने कहा कि हम नए रिटेल फॉर्मेट को रियल एस्टेट के नजरिये से मदद करेंगे। उन्होंने कहा, ‘शुरुआती तीन स्टोरों से काफी कुछ सीखने-समझने को मिलेगा और हमें ग्राहकों से भी काफी कुछ सीखना है। उनसे जो सीखेंगे उसी से तय करने में मदद मिलेगी कि आगे विस्तार कैसे किया जाए।’

First Published - July 18, 2024 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट