facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

Google Play Store पर भारतीय ऐप को बहाल करने पर सहमत, बैठक के बाद निकला समाधान

Google vs Indian apps: IT मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) के दखल के बाद अब Google Play Store से हटाए गए भारतीय ऐप को फिर बहाल करने के लिए सहमत हो गई है।

Last Updated- March 05, 2024 | 4:41 PM IST
प्ले स्टोर पर भारतीय ऐप को रिस्टोर करने पर Google सहमत, बैठक के बाद निकला समाधान , Google agrees to restore Indian apps on Play Store: IT Minister Vaishnaw

Google Play Store vs Indian Apps: टेक दिग्गज गूगल (Google) ने पिछले शुक्रवार यानी 1 मार्च को प्ले स्टोर (Play Store) से कुछ भारतीय ऐप को हटा दिया था। जिसमें शादी.कॉम, भारत मैट्रीमनी (BharatMatrimony), इन्फो एज (Info Edge) सहित कई अन्य कंपनियों के ऐप शामिल थे। सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) के दखल के बाद अब गूगल अपने प्ले स्टोर से हटाए गए भारतीय ऐप को फिर बहाल करने के लिए सहमत हो गई है।

समाधान के लिए सभी पक्ष मिलकर काम करेंगे- अश्विनी वैष्णव

गूगल और प्रभावित स्टार्टअप इकाइयों ने सोमवार को सरकार के साथ कई दौर की चर्चा की। इसके बाद गूगल ने हटाए गए ऐप को बहाल करने पर सहमति जताई। सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि विवादास्पद भुगतान मुद्दे के समाधान के लिए सभी पक्ष मिलकर काम करेंगे।

बता दें कि प्ले स्टोर से भारतीय ऐप हटाने पर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया था। आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि स्टार्टअप इकोसिस्टम भारतीय अर्थव्यवस्था की कुंजी है और उनके भाग्य का फैसला किसी बड़ी टेक कंपनी पर नहीं छोड़ा जा सकता है।

प्लेटफॉर्म फीस न अदा करने पर गूगल ने लिया था एक्शन

इन कंपनियों के खिलाफ गूगल ने एक्शन ऐप स्टोर प्लेटफॉर्म के लिए फीस न अदा करने के लिए लिया है। बता दें कि गूगल अपने प्लेटफॉर्म पर ऐप सर्विस प्रोवाइड कराने के लिए डेवलपर्स से 11-26 फीसदी के बीच फीस लेती है। पहले यह फीस करीब 30 फीसदी थी, लेकिन बाद में कुछ कंपनियों ने इसे गूगल के एकाधिकार का दुरुपयोग बताया और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा।

आईटी मंत्री ने कहा, ‘‘हमें भरोसा है कि गूगल और स्टार्टअप समुदाय आने वाले महीनों में एक दीर्घकालिक समाधान तक पहुंचने में सक्षम होंगे।’’

Also read: Google Play Store से हटाने पर लगा झटका, ऐप डेवलपरों ने कहा- उनके कारोबार को हुआ 40 फीसदी तक नुकसान

ऐप डेवलपरों के कारोबार को हुआ 40 फीसदी तक नुकसान

गूगल ने प्ले स्टोर से 10 डेवलपरों के ऐप हटाए थे जिसमें शादी.कॉम, भारत मैट्रिमनी, बालाजी टेलीफिल्म्स का ऑल्ट, ऑडियो प्लेटफॉर्म कुकू एफएम और डेटिंग प्लेटफॉर्म क्वैक क्वैक सहित कई ऐप शामिल थे। हालांकि गूगल ने सभी ऐप एक दिन के भीतर वापस प्ले स्टोर पर ले लिए मगर एक दिन में ही ऐप डेवलपरों के कारोबार को करीब 40 फीसदी तक का नुकसान हो गया।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - March 5, 2024 | 3:56 PM IST

संबंधित पोस्ट