facebookmetapixel
डॉलर के मुकाबले रुपया 90.58 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, US ट्रेड डील की अनि​श्चितता और FIIs बिकवाली ने बढ़ाया दबावGold-Silver Price Today: सोना महंगा, चांदी भी चमकी; खरीदारी से पहले जान लें आज के दामWakefit Innovations IPO की बाजार में फिकी एंट्री, ₹195 पर सपाट लिस्ट हुए शेयरकम सैलरी पर भी तैयार, फिर भी नौकरी नहीं, रेडिट पर दर्द भरी पोस्ट वायरलCorona Remedies IPO की दमदार लिस्टिंग, कमजोर बाजार में ₹1,470 पर एंट्री; हर लॉट पर ₹5712 का मुनाफाMessi in Delhi Today: फुटबॉल के ‘गॉड’ मेसी के स्वागत से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जनएक साल में 44% तक रिटर्न! शेयरखान की BUY लिस्ट में ये 5 स्टॉक्सSydney’s Bondi Beach shooting: कौन हैं वे शूटर जिन्होंने हनुक्का उत्सव में फैलाई दहशत?Park Medi World IPO अप्लाई किया था; ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस; GMP क्या दे रहा संकेत2025 में सोना-चांदी ने कराई खूब कमाई, आगे की रणनीति पर एक्सपर्ट्स की राय

लोढा के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को सुस्त प्रतिक्रिया

Last Updated- December 12, 2022 | 6:06 AM IST

मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढा डेवलपर्स के नाम से भी चर्चित) के 2,500 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों से सुस्त प्रतिक्रिया मिली है। यह निर्गम महज 1.37 गुना अभिदान आकर्षित करने में सफल रहा, जो 2021 में आईपीओ के लिए कमजोर है।
3.642 करोड़ की इस पेशकश कोरिटेल एवं कर्मचारी हिस्से के तहत 5 करोड़ से कम आवेदन मिले। हालांकि यह आईपीओ पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) से अच्छी मांग हासिल करने में सफल रहा। क्यूआईबी हिस्से को 3.06 गुना अभिदान मिला। अमीर निवेशकों यानी एचएनआई हिस्से के लिए 1.45 गुना अभिदान दर्ज किया गया।
उद्योग के जानकारों का कहना है कि ग्रे बाजार की दरों से संकेत मिला कि यह शेयर गिरावट पर सूचीबद्घ हो सकता है, जिससे कई निवेशकों ने इसमें आवेदन करने से दूरी बनाई। उनका कहना है कि इसके अलावा, ऊंचे कर्ज स्तरों को लेकर भी चिंताएं बनी रहीं। अक्सर अपने संबद्घ क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में शेयर बनाए रखने वाले संस्थागत निवेशक ने इस आईपीओ में आवेदन किया। मुंबई स्थित डेवलपर लोढा 2,500 करोड़ रुपये के आईपीओ से प्राप्त होने वाली रकम का इस्तेमाल अपना कर्ज घटाने और भूमि खरीद में करेगी।
आईपीओ के लिए कीमत दायरा 483-486 रुपये प्रति शेयर था। अब कंपनी सूचीबद्घ क्षेत्र में डीएलएफ और गोदरेज प्रॉपर्टीज के बाद और ओबेरॉय रियल्टी से कुछ आगे तीसरी सर्वाधिक मूल्य वाली डेवलपर बन गई है।
रिलायंस सिक्योरिटीज ने ग्राहकों को भेजी एक रिपोर्ट में कहा है, ‘आईपीओ की वैल्यू वित्त वर्ष 2020 की आय के 26.3 गुना और वित्त वर्ष 2020 बुक वैल्यू के 4.8 गुना पर है, जो उसकी प्रतिस्पर्धियों गोदरेज प्रॉपर्टीज और डीएलएफ के मुकाबले काफी हद तक उचित दिख रही है। इसके अलावा, मजबूत परियोजना पोर्टफोलियो और भूमि बैंक की बिक्री ने भी स्थिति अनुकूल बना दी है। साथ ही उसका प्रतिफल अनुपात भी प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले अच्छा दिख रहा है।’ दिसंबर 2020 के अंत में, समेकित आधार पर लोढा का कुल बकाया 18,662 करोड़ रुपये पर था।
 

First Published - April 10, 2021 | 12:16 AM IST

संबंधित पोस्ट