श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस (Shriram Life Insurance) ने व्यक्तिगत गैर-एकल प्रीमियम में जोरदार वृद्धि के दम पर वित्त वर्ष 2023 में 156 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान इसका नेट प्रॉफिट मात्र तीन करोड़ रुपये था और वित्त वर्ष 2020-21 में यह 106 करोड़ रुपये था।
मार्च 2023 को समाप्त वर्ष के लिए, श्रीराम लाइफ ने खुदरा APE (वार्षिक प्रीमियम समतुल्य) में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो नए व्यक्तिगत कारोबार के APE के मामले में कुल उद्योग की तुलना में तेज वृद्धि को रेखांकित करता है।
Also Read: आवास वित्त शाखा में 15 प्रतिशत हिस्सा बेचने की कोई पक्की योजना नहीं : श्रीराम फाइनैंस
अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 की अवधि के दौरान जहां निजी उद्योग में खुदरा APE के लिहाज से 19 प्रतिशत का विकास हुआ, वहीं श्रीराम लाइफ ने 22 प्रतिशत की स्थिर वृद्धि दिखाई। कंपनी ने एक बयान में कहा कि निजी उद्योग ने बजट में अधिक प्रीमियम वाले बीमा पर कराधान की घोषणा के कारण भले ही मार्च में अतिरिक्त उछाल का अनुभव किया हो, लेकिन श्रीराम लाइफ ने 31 प्रतिशत (मार्च 2023 में) की स्थिर वृद्धि दर्ज की है।