प्रवर्तन निदेशालय (ED) और बाजार नियामक सेबी (SEBI) की जांच के घेरे में आए छह शॉर्ट सेलरों ने इस साल जनवरी और फरवरी महीने में अदाणी समूह के शेयरों (Adani Group Stocks) में आई भारी गिरावट में भूमिका निभाई थी। इस मामले के जानकार सूत्रों का कहना है कि बाजार नियामक इन इकाइयों द्वारा किए गए भेदिया कारोबार की जांच कर रहा है।
हालांकि, हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने 24 जनवरी को प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया था कि अमेरिका में अदाणी समूह के शेयरों में शॉर्ट सेलिंग पोजीशन बनाई गई थी, वहीं ED और SEBI की रिपोर्ट ने पाया गया है कि छह इकाइयों ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने से पहले ही शेयर खरीद लिए थे।
ED ने बताया है कि उसे हिंडनबर्ग रिपोर्ट के प्रकाशन से ठीक पहले खास इकाइयों द्वारा संभावित उल्लंघन और ठोस बिक्री के बारे में खुफिया सूचना मिली थी और प्रासंगिक प्रतिभूति कानूनों के तहत भारतीय बाजारों के कार्यों की ठोस अस्थिरता के विश्वसनीय आरोप लगे थे।
मामले से जुड़े एक खास सूत्र ने कहा, ‘यह मामला भेदिया कारोबार से जुड़ा है और इसलिए SEBI को इन शॉर्ट सेलरों की पहचान करनी चाहिए।’ हालांकि अदाणी समूह ने रिपोर्ट पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की।
कंपनी मामलों के वकीलों ने कहा कि SEBI की अंतिम रिपोर्ट इन संस्थाओं की भूमिका को बताने में और रिपोर्ट के सार्वजनिक होने से पहले ही हिंडनबर्ग रिपोर्ट तक उनकी पहुंच कैसे थी, इसकी जानकारी देने में सक्षम होगी।
धन जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी चाहता है अदाणी समूह
बैंकरों का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय की रिपोर्ट और फरवरी के अंत से अदाणी समूह के शेयरों में फिर से तेजी आने के कारण समूह को अदाणी एंटरप्राइजेज (AEL) और अदाणी ट्रांसमिशन (ATL) के शेयर बेचकर 21,000 करोड़ रुपये जुटाने में मदद मिलेगी।
अदाणी ग्रीन एनर्जी के निदेशक मंडल की बैठक 24 मई को होने वाली है ताकि संस्थागत शेयरधारकों से धन जुटाने की योजना को मंजूरी दी जा सके।
AEL और ATL दोनों ने संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचने के लिए शेयरधारकों की अनुमति मांगी है और जैसे ही मंजूरी मिलेगी शेयर बिक्री के प्रबंधन के लिए बैंकरों को नियुक्त किया जाएगा।
प्रवर्तकों के पास वर्तमान में अदाणी एंटरप्राइजेज में 69.23 फीसदी और अदाणी ट्रांसमिशन में 71.65 फीसदी हिस्सेदारी है। अदाणी ग्रीन एनर्जी में प्रवर्तकों की 57.26 फीसदी हिस्सेदारी है।
शेयरधारकों को लिखे नोटिस AEL ने कहा कि वह इस कमाई का उपयोग कर्ज चुकाने या पूर्व भुगतान करने या अपनी विकास योजना की रकम जुटाने के लिए करेगी।
शेयर बिक्री योजना
अदाणी एंटरप्राइजेज: 12,500 करोड़ रुपये
अदाणी ट्रांसमिशन: 8,500 करोड़ रुपये
अदाणी ग्रीनः 24 मई को होगी निदेशक मंडल की बैठक