facebookmetapixel
Corporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदें

दुर्लभ खनिज आपूर्ति के संकट से परिचालन में बाधा नहीं : मारुति

कंपनी ने कहा कि वह ​परिचालन में निरंतरता बनाए रखने के लिए कई समाधान तलाश रही है और अगर कोई बड़ा असर होता है, तो वह हितधारकों को सूचित करेगी।

Last Updated- June 12, 2025 | 11:02 PM IST
Maruti Suzuki e VITARA

मारुति सुजूकी इंडिया ने आज कहा कि वैश्विक दुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से उसके परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है। साथ ही उसने कहा कि स्थिति ‘अनिश्चित है और आकार ले रही है।’ कंपनी ने कहा कि वह ​परिचालन में निरंतरता बनाए रखने के लिए कई समाधान तलाश रही है और अगर कोई बड़ा असर होता है, तो वह हितधारकों को सूचित करेगी।

यह स्पष्टीकरण इस सप्ताह की शुरुआत में रॉयटर्स की उस खबर के बीच आया है, जिसमें कहा गया था कि देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने दुर्लभ खनिज आपूर्ति की बाधाओं के कारण अपनी भावी इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा के उत्पादन अनुमानों में करीब दो-तिहाई की कटौती की है। खबर के अनुसार मारुति ने वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही के लिए ई-विटारा का उत्पादन लक्ष्य 26,000 से घटाकर केवल 8,200 कर दिया है।

आंतरिक दस्तावेज का हवाला देते हुए रिपोर्ट में इस कटौती के लिए महत्त्वपूर्ण दुर्लभ खनिज तत्वों की ‘आपूर्ति बाधाओं’ को जिम्मेदार ठहराया गया है, विशेष रूप से इलेक्ट्रिक इंजन में इस्तेमाल मैग्नेट की आपूर्ति के बारे में। बताया जाता है कि इस कटौती के बावजूद मारुति का इरादा वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में उत्पादन बढ़ाकर समूचे साल के लिए 67,000 गाड़ियों का अपना लक्ष्य पूरा करने का है। गुरुवार को बयान में मारुति के प्रवक्ता ने कहा, ‘जहां तक दुर्लभ खनिजों की स्थिति का सवाल है तो अभी तक इस कारण हमारे परिचालन में कोई बाधा नहीं आई है।’

प्रवक्ता ने कहा, ‘काफी अनिश्चितता है और स्थिति लगातार बन रही है। हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और अपने परिचालन में निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए कई समाधानों पर काम कर रहे हैं। अगर कभी हमारे कारोबार पर कोई बड़ा असर पड़ा तो हम नियामकीय आवश्यकताओं के अनुसार सभी हितधारकों को सूचित करेंगे।’ दुर्लभ खनिज मैग्नेट इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की मोटरों में अहम घटक होते हैं और इनका उपयोग पावर स्टीयरिंग प्रणाली, स्पीकर और कार के अन्य घटकों में किया जाता है।

First Published - June 12, 2025 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट