facebookmetapixel
भारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदाकिराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र2025 में टेक IPO बाजार की वापसी: मुनाफे के दम पर पब्लिक मार्केट में लौटा स्टार्टअप उत्साहडीमैट की दूसरी लहर: नॉन-लिस्टेड कंपनियों में इलेक्ट्रॉनिक शेयरों का चलन तेज, इश्यूर की संख्या 1 लाख के पार

Brightcom के ​खिलाफ आदेश पर रोक लगाने से SAT का इनकार

Brightcom Group : ब्राइटकॉम ग्रुप ने रेड्डी और कंपनी के सीएफओ नारायण राजू को मुख्य पद पर तैनात होने से रोकने के सेबी के आदेश पर रोक की मांग के लिए पंचाट का दरवाजा खटखटाया था।

Last Updated- January 18, 2024 | 9:51 PM IST
SAT refuses stay on market regulator Sebi's order against Brightcom Group, Brightcom के ​खिलाफ आदेश पर रोक लगाने से SAT का इनकार

प्रतिभूति अपील पंचाट (सैट) ने ब्राइटकॉम ग्रुप के ​खिलाफ बाजार नियामक के आदेश के ​खिलाफ हस्तक्षेप करने से गुरुवार को इनकार कर दिया।

सैट में तकनीकी सदस्य मीरा स्वरूप ने कहा, ‘हालांकि जांच चल रही है, तरजीही आवंटन के 82 आवंटियों में से 22 से संबंधित लेनदेन की जांच से प्रथम दृष्टया अपीलकर्ता संख्या 2 द्वारा धन के हेरफेर के सबूत मिले हैं। अपीलकर्ताओं द्वारा मेरे समक्ष द्वारा दायर किए गए किसी भी विपरीत साक्ष्य के अभाव में, मुझे आदेश पारित करने में कोई कमी नहीं दिखती है।’

22 अगस्त 2023 के आदेश में बाजार नियामक सेबी ने ब्राइटकॉम को तत्कालीन चेयरमैन एसके रेड्डी को बाजारों से और सूचीबद्ध कंपनियों में निदेशक पद हासिल करने से वंचित कर दिया था।

ब्राइटकॉम ग्रुप ने रेड्डी और कंपनी के सीएफओ नारायण राजू को मुख्य पद पर तैनात होने से रोकने के सेबी के आदेश पर रोक की मांग के लिए पंचाट का दरवाजा खटखटाया था।

सेबी ने 21 अन्य को भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने से प्रतिबं​धित कर दिया था, जिनमें निवेशक शंकर शर्मा भी शामिल हैं। सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अ​श्विनी भाटिया ने अपने आदेश में कहा था कि कंपनी ने गुमराह करने के इरादे से सेबी को फर्जी बैंक खाता विवरण सौंपा था।

सेबी ने पाया कि ब्राइटकॉम ने स्वयं फंडों की राउंड-ट्रिपिंग द्वारा अपने तरजीही आवंटन को वित्तपोषित किया और फर्जी तरीके से शेयर आवेदन पूंजी की प्राप्ति के लेखांकन से बहीखाता बढ़ गया। ब्राइटकॉम का शेयर अगस्त 2023 में सेबी द्वारा दिए गए आदेश के बाद से करीब 20 प्रतिशत गिरा है।

First Published - January 18, 2024 | 9:49 PM IST

संबंधित पोस्ट