facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

CCI में 6 महीने और काम करेंगे राजस्व कर्मी

सीसीआई राजस्व विभाग के कर्मचारियों से 31 सितंबर, 2024 तक काम करा सकेगा।

Last Updated- April 01, 2024 | 11:13 PM IST
CCI issues new rules for merger, approval required for companies with turnover of more than Rs 500 crore CCI ने विलय के लिए जारी किए नए नियम, 500 करोड़ से ज्यादा कारोबार वाली कंपनियों के लिए मंजूरी जरूरी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) में राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण (एनएए) के मामले निपटाने के लिए नियुक्त अपने कर्मचारियों का कार्यकाल राजस्व विभाग ने 6 महीने के लिए और बढ़ा दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। राजस्व विभाग ने तीसरी बार कार्यकाल बढ़ाया है।

सीसीआई राजस्व विभाग के कर्मचारियों से 31 सितंबर, 2024 तक काम करा सकेगा। एनएए की स्थापना केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर अधिनियम के तहत दिसंबर 2017 में की गई थी, जिसे दिसंबर 2022 में प्रतिस्पर्धा आयोग में स्थानांतरित कर दिया गया।

इस प्राधिकरण का गठन शुरुआत में 2 साल के लिए किया गया था, जिससे कि जीएसटी दर में कमी किए जाने और इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ ग्राहकों को मिलना सुनिश्चित हो सके। सीसीआई अब एनएए के मामले निपटा रहा है, ऐसे में इसके लिए सीसीआई ने राजस्व विभाग से अस्थाई तौर पर 6 महीने के लिए 25 से 30 कर्मचारी लिए थे। एनएए के लंबित मामलों की वजह से आयोग पर काम का बोझ बढ़ गया।

सूत्र ने कहा कि सीसीआई को कर्मचारी मुहैया कराए गए हैं, जिससे कि आयोग का कामकाज आसानी से चल सके और काम जारी रहे। प्रतिस्पर्धा आयोग इस समय मौजूदा प्रतिस्पर्धा अधिनियम को लागू करने, राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी अधिनयम के तहत आए मामलों और प्रस्तावित डिजिटल प्रतिस्पर्धा आयोग का कामकाज देख रहा है और वह मौजूदा पद भरने में सक्षम नहीं है।

First Published - April 1, 2024 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट