facebookmetapixel
100 गीगावॉट लक्ष्य के लिए भारत में परमाणु परियोजनाओं में बीमा और ईंधन सुधारों की जरूरत: एक्सपर्टCII ने बजट 2026-27 में निवेश और विकास बढ़ाने के लिए व्यापक सुधारों का रखा प्रस्तावRBI ने बैंकों को कहा: सभी शाखाओं में ग्राहकों को बुनियादी सेवाएं सुनिश्चित करें, इसमें सुधार जरूरीसाल 2025 बना इसरो के लिए ऐतिहासिक: गगनयान से भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की उलटी गिनती शुरूदिल्ली देखेगी मेसी के कदमों का जादू, अर्जेंटीना के सुपरस्टार के स्वागत के लिए तैयार राजधानीदमघोंटू हवा में घिरी दिल्ली: AQI 400 के पार, स्कूल हाइब्रिड मोड पर और खेल गतिविधियां निलंबितUAE में जयशंकर की कूटनीतिक सक्रियता: यूरोप ब्रिटेन और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात‘सच के बल पर हटाएंगे मोदी-संघ की सरकार’, रामलीला मैदान से राहुल ने सरकार पर साधा निशानासेमाग्लूटाइड का पेटेंट खत्म होते ही सस्ती होंगी मोटापा और मधुमेह की दवाएं, 80% तक कटौती संभवप्रीमियम हेलमेट से Studds को दोगुनी कमाई की उम्मीद, राजस्व में हिस्सेदारी 30% तक बढ़ाने की कोशिश

टीवीएस समूह में पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू

Last Updated- December 11, 2022 | 9:16 PM IST

चार परिवारों द्वारा संचालित टीवीएस समूह में पिछले सप्ताह नई पारिवारिक व्यवस्था के बाद कारोबार को नया आकार देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस पुनर्गठन के तहत प्रत्येक परिवार को उन कारोबारों में पूर्ण स्वामित्व दिया जाएगा जिनका वह संचालन करता है। साथ ही प्रमुख होल्डिंग कंपनी को खत्म किए जाने की योजना है। चारों परिवारोंं ने दिसंबर 2020 में समूह के पुनर्गठन के लिए अपनी योजनाओं की घोषणा की थी।
टीवीएस सुंदरम मोटर्स ने चेन्नई में 214,000 वर्ग फुट की प्रमुख संपत्ति की बिक्री के साथ इस दिशा में अपना पहला कदम उठाया है। चर्चा है कि कंपनी प्रेस्टीज ग्रुप के साथ करीब 600 करोड़ रुपये के इस सौदे को अंतिम रूप देने की तैयारी कर रही है। इसके बाद सोमवार और गुरुवार को वेणु श्रीनिवासन के नेतृत्व वाली इकाई ने दो महत्त्वपूर्ण घोषणाएं की। टीवीएस मोटर कंपनी ने घोषणा की कि उसके गैर-कार्यकारी निदेशक राल्फ डाइटर स्पेथ 1 अप्रैल से श्रीनिवासन की जगह चेयरमैन का कार्यभार संभालेंगे। श्रीनिवासन 1 अप्रैल से प्रबंध निदेशक और मानद चेयरमैन की भूमिका में रहेंगे।
कंपनी के शीर्ष नेतृत्व में बदलाव पूर्व निर्धारित समय जनवरी 2023 से पहले किया गया है।
वाहन कलपुर्जा का विनिर्माण एवं वितरण करने वाली प्रमुख कंपनी और टीवीएस मोटर कंपनी की प्रमुख होल्डिंग कंपनी सुंदरम क्लेटन लिमिटेड (एससीएल) ने गुरुवार को श्रीनिवासन की जगह गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक आर गोपालन को अप्रैल से चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की। गोपालन भारतीय प्रशासनिक सेवा में अपने कार्यकाल के दौरान वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
टीवीएस में परिवार की चौथी पीढ़ी के वारिस आर दिनेश ने रवि विश्वनाथन को टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (टीवीएस एससीएस) का प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है। टीवीएस एससीएस 15,000 करोड़ रुपये के कारोबार वाले टीवीएस मोबिलिटी ग्रुप का हिस्सा है। दिनेश कार्यकारी वाइस चेयरमैन के तौर पर अपनी नई भूमिका निभाएंगे। कंपनी ने कहा कि यह बदलाव वैश्विक स्तर पर कारोबार के एकीकरण और भारत में मूल्यवद्र्धित आपूर्ति शृंखला प्रबंधन सेवाओं की बढ़ती मांग का फायदा उठाने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धताओं के अनुरूप है।
टीवीएस एससीएस 2022-23 में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के साथ पूंजी बाजार में गोता लगाने की तैयारी कर रही है।

First Published - February 13, 2022 | 11:31 PM IST

संबंधित पोस्ट