facebookmetapixel
Income Tax: 16 सितंबर की डेडलाइन तक ITR फाइल नहीं किया तो अब कितना फाइन देना होगा?भारत और चीन के बीच पांच साल बाद अक्टूबर से फिर शुरू होंगी सीधी उड़ानें, व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावाAxis Bank ने UPI पर भारत का पहला गोल्ड-बैक्ड क्रेडिट किया लॉन्च: यह कैसे काम करता है?5G का भारत में क्रेज: स्मार्टफोन शिपमेंट में 87% हिस्सेदारी, दक्षिण कोरिया और जापान टॉप परआधार अपडेट कराना हुआ महंगा, चेक कर लें नई फीसमहाराष्ट्र सरकार ने दुकानों की समय सीमा हटाई, अब राज्य में 24 घंटे खुलेंगे स्टोर और होटलसुप्रीम कोर्ट ने ECC छूट खत्म की, दिल्ली में आवश्यक वस्तु ढुलाई के भाड़े में 5-20% का हो सकता है इजाफाH-1B वीजा पर सख्ती के बाद अब चीनी वर्कस यूरोप में तलाश रहें विकल्पकेंद्र सरकार ने DA 3% बढ़ाया: इससे सैलरी और पेंशन में कितनी बढ़ोतरी होगी?नई पहल: SEBI का नया टूल @Valid UPI निवेशकों के लिए क्यों है खास?

अदाणी टोटाल गैस के ऑडिटर्स का इस्तीफा, हिंडनबर्ग रिपोर्ट में था नाम

Last Updated- May 03, 2023 | 1:05 PM IST
Adani Power

गुजरात के अहमदाबाद में स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंसी फर्म ने अदाणी टोटाल गैस (Adani Total Gas) के ऑडिटर्स के रूप में इस्तीफा दे दिया है।

यूएस शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg report) की रिपोर्ट ने अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी टोटल गैस में स्वतंत्र ऑडिटर के रूप में शाह धनधरिया एंड कंपनी की नियुक्ति पर सवाल उठाया था।

इसके बाद अब अदाणी टोटाल गैस के ऑडिटर ने इस्तीफा दे दिया है। शाह धंधारिया ने अपनी नियुक्ति के एक वर्ष से भी कम समय में Statutory Auditors पद से इस्तीफा दे दिया है। यह नियुक्ति 26 जुलाई 2022 को हुई थी और उनको 5 साल के लिए नियुक्त किया गया था।

इसी के साथ नए ऑडिटर की हुई नियुक्ति

इसी के साथ अदाणी ग्रुप ने नए ऑडिटर के रूप में Walker Chandiok & Company को नियुक्त कर लिया है। यह नियुक्ति दो मई से प्रभावी हो गई है।

इस खबर के बाद अदाणी टोटल गैस के शेयरों में गिरावट है। खबर लिखने के समय कंपनी का शेयर 2.18 प्रतिशत गिरकर 938.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। दूसरी तरफ, अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में हल्की तेजी है। ये 1921 के ऊपर कारोबार कर रहा है।

अदाणी टोटाल गैस का चौथी तिमाही का नेट प्रॉफिट 20.7% बढ़ा

इसके अलावा अदाणी टोटल गैस का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 2022-23 की चौथी तिमाही में 20.7 फीसदी बढ़कर 97.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी की तरफ से मंगलवार को घोषित नतीजे से यह जानकारी मिली। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 81.09 करोड़ रुपये रहा था।

यह भी पढ़े: अदाणी टोटल गैस का चौथी तिमाही का नेट प्रॉफिट 20.7% बढ़ा

First Published - May 3, 2023 | 1:05 PM IST

संबंधित पोस्ट