गुजरात के अहमदाबाद में स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंसी फर्म ने अदाणी टोटाल गैस (Adani Total Gas) के ऑडिटर्स के रूप में इस्तीफा दे दिया है।
यूएस शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg report) की रिपोर्ट ने अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी टोटल गैस में स्वतंत्र ऑडिटर के रूप में शाह धनधरिया एंड कंपनी की नियुक्ति पर सवाल उठाया था।
इसके बाद अब अदाणी टोटाल गैस के ऑडिटर ने इस्तीफा दे दिया है। शाह धंधारिया ने अपनी नियुक्ति के एक वर्ष से भी कम समय में Statutory Auditors पद से इस्तीफा दे दिया है। यह नियुक्ति 26 जुलाई 2022 को हुई थी और उनको 5 साल के लिए नियुक्त किया गया था।
इसी के साथ नए ऑडिटर की हुई नियुक्ति
इसी के साथ अदाणी ग्रुप ने नए ऑडिटर के रूप में Walker Chandiok & Company को नियुक्त कर लिया है। यह नियुक्ति दो मई से प्रभावी हो गई है।
इस खबर के बाद अदाणी टोटल गैस के शेयरों में गिरावट है। खबर लिखने के समय कंपनी का शेयर 2.18 प्रतिशत गिरकर 938.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। दूसरी तरफ, अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में हल्की तेजी है। ये 1921 के ऊपर कारोबार कर रहा है।
इसके अलावा अदाणी टोटल गैस का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 2022-23 की चौथी तिमाही में 20.7 फीसदी बढ़कर 97.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी की तरफ से मंगलवार को घोषित नतीजे से यह जानकारी मिली। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 81.09 करोड़ रुपये रहा था।
यह भी पढ़े: अदाणी टोटल गैस का चौथी तिमाही का नेट प्रॉफिट 20.7% बढ़ा