अमेरिका की शार्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आने के बाद से बड़ा नुकसान झेल रहे अदाणी ग्रुप (Adani Group) के अच्छे दिन धीरे-धीर पटरी पर लौट रहे है। ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन (Adani green) ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की चौथी तिमाही में तगड़ा मुनाफ़ा कमाया है।
ग्रुप की इस कंपनी ने मार्च तिमाही में 507 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 121 करोड़ रुपये था, जो सालाना आधार पर 319 प्रतिशत उछलकर 507 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी का रेवेन्यू भी एक साल पहले मार्च तिमाही में 1,587 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 2,988 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसमें करीब दोगुना वृद्धि हुई है।
अडानी ग्रीन के शेयरों में इजाफा, पिछले दो महीने में लगभग दुगना उछाल
अच्छे नतीजों के बाद आज कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। खबर लिखे जाने के समय कंपनी का शेयर बीएसई सेंसेक्स में 2.51 प्रतिशत या लगभग 24 रुपये बढ़कर 974.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। शुरआती कारोबार में यह 998 के स्तर तक भी चला गया था।
इससे पहले शुक्रवार को भी अदाणी ग्रीन के शेयरों में 3.67 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी और कंपनी का शेयर 950.60 रुपये पर बंद हुआ था।
वैसे कंपनी का शेयर फरवरी में अंत में 439.35 रुपये के साथ 52 हफ्तों के लो पर चला गया था। उसके बाद से कंपनी के शेयरों में 116.36 फीसदी का उछाल आ चुका है।