facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

अदाणी के लौट रहे अच्छे दिन! ग्रुप की इस कंपनी का प्रॉफिट चार गुना बढ़ा, शेयर में भी तगड़ा उछाल

Last Updated- May 02, 2023 | 10:35 AM IST
Adani Green Energy जुटाएगी 40.9 करोड़ डॉलर, फंड का यहां करेगी इस्तेमाल, Adani Green Energy will raise $409 million, will use the funds here

अमेरिका की शार्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आने के बाद से बड़ा नुकसान झेल रहे अदाणी ग्रुप (Adani Group) के अच्छे दिन धीरे-धीर पटरी पर लौट रहे है। ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन (Adani green) ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की चौथी तिमाही में तगड़ा मुनाफ़ा कमाया है।

ग्रुप की इस कंपनी ने मार्च तिमाही में 507 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 121 करोड़ रुपये था, जो सालाना आधार पर 319 प्रतिशत उछलकर 507 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी का रेवेन्यू भी एक साल पहले मार्च तिमाही में 1,587 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 2,988 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसमें करीब दोगुना वृद्धि हुई है।

अडानी ग्रीन के शेयरों में इजाफा, पिछले दो महीने में लगभग दुगना उछाल

अच्छे नतीजों के बाद आज कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। खबर लिखे जाने के समय कंपनी का शेयर बीएसई सेंसेक्स में 2.51 प्रतिशत या लगभग 24 रुपये बढ़कर 974.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। शुरआती कारोबार में यह 998 के स्तर तक भी चला गया था।

इससे पहले शुक्रवार को भी अदाणी ग्रीन के शेयरों में 3.67 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी और कंपनी का शेयर 950.60 रुपये पर बंद हुआ था।

वैसे कंपनी का शेयर फरवरी में अंत में 439.35 रुपये के साथ 52 हफ्तों के लो पर चला गया था। उसके बाद से कंपनी के शेयरों में 116.36 फीसदी का उछाल आ चुका है।

First Published - May 2, 2023 | 10:35 AM IST

संबंधित पोस्ट