facebookmetapixel
33% टूट चुके स्टॉक पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, बोले – खरीद लें; कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाSugar production: चीनी उत्पादन में तेजी, लेकिन मिलों के सामने वित्तीय संकट बरकरारDouble Bottom Alert: डबल बॉटम के बाद ये 6 शेयर कर सकते हैं पलटवार, चेक करें चार्टनवंबर में थोक महंगाई बढ़कर -0.32%, मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई घटकर 1.33% पर आईटैक्सपेयर्स ध्यान दें! एडवांस टैक्स जमा करने का आज आखिरी मौका, देर की तो लगेगा भारी जुर्मानाNephrocare Health IPO अलॉटमेंट फाइनल, सब्सक्रिप्शन कैसा रहा; ऐसे करें चेक स्टेटसकेंद्र ने MGNREGA का नाम बदलकर VB-RaM G करने का प्रस्ताव पेश किया, साथ ही बदल सकता है फंडिंग पैटर्नडॉलर के मुकाबले रुपया 90.58 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, US ट्रेड डील की अनि​श्चितता और FIIs बिकवाली ने बढ़ाया दबावGold-Silver Price Today: सोना महंगा, चांदी भी चमकी; खरीदारी से पहले जान लें आज के दामWakefit Innovations IPO की बाजार में फिकी एंट्री, ₹195 पर सपाट लिस्ट हुए शेयर

अदाणी के लौट रहे अच्छे दिन! ग्रुप की इस कंपनी का प्रॉफिट चार गुना बढ़ा, शेयर में भी तगड़ा उछाल

Last Updated- May 02, 2023 | 10:35 AM IST
Adani Green Energy जुटाएगी 40.9 करोड़ डॉलर, फंड का यहां करेगी इस्तेमाल, Adani Green Energy will raise $409 million, will use the funds here

अमेरिका की शार्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आने के बाद से बड़ा नुकसान झेल रहे अदाणी ग्रुप (Adani Group) के अच्छे दिन धीरे-धीर पटरी पर लौट रहे है। ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन (Adani green) ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की चौथी तिमाही में तगड़ा मुनाफ़ा कमाया है।

ग्रुप की इस कंपनी ने मार्च तिमाही में 507 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 121 करोड़ रुपये था, जो सालाना आधार पर 319 प्रतिशत उछलकर 507 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी का रेवेन्यू भी एक साल पहले मार्च तिमाही में 1,587 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 2,988 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसमें करीब दोगुना वृद्धि हुई है।

अडानी ग्रीन के शेयरों में इजाफा, पिछले दो महीने में लगभग दुगना उछाल

अच्छे नतीजों के बाद आज कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। खबर लिखे जाने के समय कंपनी का शेयर बीएसई सेंसेक्स में 2.51 प्रतिशत या लगभग 24 रुपये बढ़कर 974.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। शुरआती कारोबार में यह 998 के स्तर तक भी चला गया था।

इससे पहले शुक्रवार को भी अदाणी ग्रीन के शेयरों में 3.67 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी और कंपनी का शेयर 950.60 रुपये पर बंद हुआ था।

वैसे कंपनी का शेयर फरवरी में अंत में 439.35 रुपये के साथ 52 हफ्तों के लो पर चला गया था। उसके बाद से कंपनी के शेयरों में 116.36 फीसदी का उछाल आ चुका है।

First Published - May 2, 2023 | 10:35 AM IST

संबंधित पोस्ट