facebookmetapixel
EPFO Rules: शादी में होने वाले खर्चे की टेंशन? आपका PF का पैसा बन सकता है सहारा, जानें कैसे निकलेंगे पैसे33% टूट चुके स्टॉक पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, बोले – खरीद लें; कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाSugar production: चीनी उत्पादन में तेजी, लेकिन मिलों के सामने वित्तीय संकट बरकरारDouble Bottom Alert: डबल बॉटम के बाद ये 6 शेयर कर सकते हैं पलटवार, चेक करें चार्टनवंबर में थोक महंगाई बढ़कर -0.32%, मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई घटकर 1.33% पर आईटैक्सपेयर्स ध्यान दें! एडवांस टैक्स जमा करने का आज आखिरी मौका, देर की तो लगेगा भारी जुर्मानाNephrocare Health IPO अलॉटमेंट फाइनल, सब्सक्रिप्शन कैसा रहा; ऐसे करें चेक स्टेटसकेंद्र ने MGNREGA का नाम बदलकर VB-RaM G करने का प्रस्ताव पेश किया, साथ ही बदल सकता है फंडिंग पैटर्नडॉलर के मुकाबले रुपया 90.58 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, US ट्रेड डील की अनि​श्चितता और FIIs बिकवाली ने बढ़ाया दबावGold-Silver Price Today: सोना महंगा, चांदी भी चमकी; खरीदारी से पहले जान लें आज के दाम

CNG की सेल से बढ़ा अदाणी टोटाल गैस का नेट प्रॉफिट

Last Updated- May 02, 2023 | 11:28 PM IST
Shares faced wrath due to new allegations against Adani

वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में CNG की बिक्री ज्यादा रहने से अदाणी टोटल गैस का एकीकृत कर पश्चात लाभ 20.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 97.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी की तरफ से मंगलवार को घोषित नतीजे से यह जानकारी मिली। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का कर पश्चात लाभ 81.09 करोड़ रुपये रहा था।

यह ऊर्जा कंपनी अदाणी समूह व टोटालएनर्जीज ऑफ फ्रांस का संयुक्त उद्यम है। कंपनी ऑटोमोबाइल के लिए सीएनजी की खुदरा बिक्री करती है और घरों में पीएनजी की आपूर्ति करती है।

क्रमिक आधार पर कंपनी का शुद्ध‍ लाभ हालांकि 34.8 फीसदी घटा। वित्त वर्ष 23 में कर पश्चात लाभ 7.28 फीसदी की बढ़त के साथ 546.49 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने 0.25 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की है।

वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में सीएनजी बिक्री का वॉल्यूम बढ़कर 121 एमएमएससीएम हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 100 एमएमएससीएम रहा था। इस बीच, पीएनजी की बिक्री का वॉल्यूम घटकर 72 एमएमएससीएम रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 89 एमएमएससीएम रहा था।

अदाणी टोटाल गैस के कार्यकारी निदेशक व सीईओ सुरेश पी मंगलानी ने कहा, स्टील पाइपलाइन व सीएनजी स्टेशनों के तेजी से हुए विकास से हमें उन इलाकों में प्राकृतिक गैस का इकोसिस्टम बनाने में मदद मिली, जहां हम मौजूद हैं। अब इससे हमें आगे पीएनजी ग्राहकों को जोड़ने में मदद मिलेगी। ग्राहकों को ऊर्जा की व्यापक पेशकश के लिए अदाणी टोटाल अपनी एसपीवी के जरिए ई-मोबिलिटी व बायो में उतरी है।

मंगलानी ने कहा, एसपीवी के जरिए कंपनी की योजना अगले 12 से 18 महीने में 3,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने की है। कंपनी उत्तर प्रदेश में भारत के सबसे बड़े बायोगैस संयंत्रों में से एक बना रही है, जिस पर तेजी से काम हो रहा है।

कंपनी का परिचालन राजस्व इस अवधि में सालाना आधार पर 12.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,197.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का एबिटा सालाना आधार पर 49 फीसदी की उछाल के साथ 195.2 करोड़ रुपये रहा। साथ ही मार्जिन पिछले साल की समान अवधि के 13 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 17.5 फीसदी पर पहुंच गया।

First Published - May 2, 2023 | 5:32 PM IST

संबंधित पोस्ट