facebookmetapixel
TATA Group की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को तोहफा: डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सVirat Kohli ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड, बने भारत के पांचवें सबसे बड़े ODI योद्धाGST में छूट से बदला कवरेज मार्केट: जीवन बीमा कंपनियों पर बढ़ा दबाव, पर जनरल इंश्योरेंस को मिला सहाराMarket Cap: निवेशकों की चिंता बढ़ी, टॉप-10 में से 7 कंपनियों को भारी नुकसानFY26 में फिस्कल डेफिसिट पर सरकार की मजबूत पकड़, 4.4% से बेहतर रह सकता है आंकड़ा: PwCCar Loan EMI Calculator: 10 लाख की कार खरीदने का सपना? जानें आपकी सैलरी के हिसाब से कितना मिलेगा लोन!Grok controversy: X ने मानी गलती, महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिया भरोसाIran Protest: ईरान में विरोध का तीसरा सप्ताह, सड़कों पर खौफनाक संघर्ष; मौतों का आंकड़ा बढ़ाWeather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कश्मीर में माइनस तापमान; दक्षिण में भारी बारिश का अलर्टNSE IPO को लेकर बड़ी खबर, इस महीने मिल सकती है सेबी की मंजूरी

एमएसएमई को मिले राहत पैकेज

Last Updated- December 11, 2022 | 9:51 PM IST

कोविड-19 महामारी के कारण बड़ी संख्या में सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम (एमएसएमई) समस्याओं से जूझ रहे हैं। ऐसे में इस क्षेत्र के लिए एक और राहत पैकेज दिए जाने की जरूरत है। बैंकों और इस क्षेत्र के कारोबारियों वित्त मंत्रालय से यह मांग की है।
उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन के कारण महामारी की तीसरी लहर आने से एक बार फिर एमएसएमई क्षेत्र पर बुरा असर पड़ा है। बैंकों और एमएसएमई उद्योग के प्रतिनिधियों ने इस सेक्टर को आपातकालीन क्रेडिटलाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) की तर्ज पर समर्थन दिए जाने की मांग की है, जो महामारी की शुरुआत में पेश की गई थी।
ईसीएलजीएस के तहत नैशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी (एनसीजीटीसी) द्वारा 100 प्रतिशत क्रेडिट गारंटी उस कर्ज पर दी जाती है, जो बैंक और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां देती हैं।
इसके साथ ही 180 दिन के बकाये के विस्तारित वर्गीकरण में भी बड़ी संख्या में एमएसएमई खाते खराब खाते में तब्दील हो गए हैं, उनके प्रतिभूति का इस्तेमाल एमएसएमई द्वारा किया जाता है। परिणामस्वरूप प्रवर्तक अतिरिक्त सिक्योरिटी देने में सक्षम नहीं होते, जिसकी मांग पुनर्गठन पैकेज स्वीकार करने के लिए कर्जदाता द्वारा की जाती है। सरकार को दिए गए बजट पूर्व ज्ञापन में फेडरेशन आफ इंडियन एमएसएमई (फिस्मे) ने कहा, ‘महामारी के दौरान प्रभावित इकाइयों की अतिरिक्त सिक्योरिटी के 100 प्रतिशत गारंटी कवर की जरूरत को लघु और सूक्ष्म उद्योगों के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट के माध्यम से पूरी की जा सकती है या एनसीजीटीसी से नए तरीके से इसकी सुविधा दी जा सकती है।’
इसके अलावा दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) में संशोधन की मांग की गई है, जिससे एमएसएमई के बकाये की बेहतर रिकवरी हो सके।
बड़ी संख्या में ऐसे एमएसएमई भी हैं, जो कंपनियों के आपूर्तिकर्ता है। कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) और आईबीसी के तहत परिसमापन प्रक्रिया के दौरान एमएसएमई आपूर्तिकर्ताओं को केवल ऑपरेशन क्रेडिटर के रूप में देखा जाता है। बजट पूर्व ज्ञापन में फिस्मे ने कहा है, ‘इन दोनों प्रक्रियाओं में एमएसएमई के बकाये को सामान्यतया छोड़ दिया जाता है, और उन्हें बहुत मामूली या कोई रिकवरी नहीं मिलती।’ इसमें कहा गया है कि प्रक्रिया ऐसी है कि एमएसएमई आपूर्तिकर्ताओं को परिसमापन या सीआरआईपी के दौरान बड़े खरीदारों की तुलना में कुछ भी नहीं मिलता है। इसके उपचार के लिए फिस्मे ने सुझाया है कि एमएसएमई को मौजूदा ऑपरेशनल क्रेडिटर श्रेणी के तहत अलग से उप श्रेणी में वर्गीकृत किया जाना चाहिए।

First Published - January 20, 2022 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट