facebookmetapixel
वित्त मंत्री सीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, GST 2.0 के सपोर्ट के लिए दिया धन्यवादAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्स

SIL Food India को खरीदेगा रिलायंस: HUL और टाटा को टक्कर देने की बड़ी तैयारी

पैकेज्ड फूड इंडस्ट्री में बड़ा धमाका, रिलायंस का नया दांव SIL ब्रांड्स को देशभर में ले जाने की तैयारी

Last Updated- January 22, 2025 | 4:29 PM IST
Reliance

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL) ने पैकेज्ड फूड ब्रांड SIL Food India का अधिग्रहण करने की तैयारी कर ली है। ये ब्रांड कुकिंग पेस्ट, जैम, मेयोनेज़, बेक्ड बीन्स और चाइनीज़ सॉस जैसे स्वादिष्ट प्रोडक्ट्स बनाता है। ET में छपी खबर के मुताबिक कंपनी ने अधिग्रहण की औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं।

SIL से रिलायंस तक का सफर

SIL Food India की कहानी बड़ी दिलचस्प है। इसे पहले जेम्स स्मिथ एंड कंपनी के नाम से जाना जाता था। 1993 में मैरिको ने इसे खरीदा, फिर यह स्कैंडिक फूड इंडिया और उसके बाद 2021 में फूड सर्विस इंडिया के पास पहुंचा। अब यह रिलायंस का हिस्सा बनने के लिए तैयार है।

SIL अब तक पश्चिम और दक्षिण भारत में ज्यादा पॉपुलर था। लेकिन रिलायंस इसे पूरे देश में फैलाने की योजना बना रहा है। HUL और टाटा कंज्यूमर जैसे बड़े प्लेयर्स से टक्कर लेने के लिए रिलायंस इसे किफायती कीमतों पर बेचेगा और रिटेलर्स को अच्छा मुनाफा देगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस SIL ब्रांड्स को खरीदेगा, लेकिन कंपनी और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स इसमें शामिल नहीं हैं। SIL के प्लांट पुणे और बेंगलुरु में हैं।

रिलायंस का ये कदम उसकी बड़ी रणनीति का हिस्सा है। इससे पहले कंपनी कैंपा सॉफ्ट ड्रिंक्स, रसिक बेवरेजेस, सॉसियो कार्बोनेटेड ड्रिंक्स, लोटस चॉकलेट्स, रावलगांव और टॉफीमैन ब्रांड्स को भी अपना बना चुकी है।

RCPL का दमदार प्रदर्शन

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने FY25 के पहले नौ महीनों में 8,000 करोड़ रुपये की कमाई की है। कंपनी के कैंपा और इंडिपेंडेंस ब्रांड्स को साल के अंत तक 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने की उम्मीद है। इसके साथ ही, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में 300% की बढ़त दर्ज की गई है।

पैकेज्ड फूड इंडस्ट्री में रिलायंस का यह कदम बड़े बदलाव का संकेत है। हाल ही में समारा कैपिटल समर्थित एग्रो टेक फूड्स ने डेल मोंटे फूड्स को 1,300 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, कंपास इंडिया ने ICS Foods में 70% हिस्सेदारी हासिल की।

रिलायंस का यह नया दांव न सिर्फ उनके प्रोडक्ट्स को किचन में जगह दिलाएगा, बल्कि FMCG सेक्टर में उनकी पकड़ को और मजबूत करेगा।

First Published - January 22, 2025 | 4:22 PM IST

संबंधित पोस्ट