facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

रिलायंस रिटेल का नेट प्रॉफिट तीसरी तिमाही में 6.2 प्रतिशत बढ़कर 2,400 करोड़ रुपये पर

Last Updated- January 20, 2023 | 8:59 PM IST
The condition of retail has changed a lot in ten years

रिलायंस रिटेल का नेट प्रॉफिट दिसंबर 2022 में खत्म हुई तीसरी तिमाही में 6.24 प्रतिशत बढ़कर 2,400 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय 18.64 प्रतिशत बढ़कर 60,096 करोड़ रुपये हो गई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की रिटेल इकाई ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,259 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था और इस दौरान उसकी परिचालन आय 50,654 करोड़ रुपये थी।

रिलायंस रिटेल की बिक्री और सेवाओं का मूल्य समेत सकल आय दिसंबर तिमाही में 17.17 प्रतिशत बढ़कर 67,623 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 57,714 करोड़ रुपये था।

रिलायंस रिटेल ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 789 नए स्टोर खोले, जिसके साथ इनकी कुल संख्या 17,225 हो गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बयान में कहा, ”समीक्षाधीन तिमाही में उसकी सभी श्रेणी की दुकानों में 20.1 करोड़ लोग आए जो अबतक का उच्चतम स्तर है।’’

कंपनी ने 22 लाख वर्ग फुट से अधिक गोदाम क्षेत्र का विस्तार किया है। इसके साथ अपनी बुनियादी ढांचा क्षमताओं को बढ़ाना जारी रखा है। आरआईएल ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान डिजिटल कॉमर्स और नए वाणिज्य व्यवसायों में सालाना आधार पर 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई और आय में इनका 18 प्रतिशत योगदान रहा।

First Published - January 20, 2023 | 8:59 PM IST

संबंधित पोस्ट