facebookmetapixel
पीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचारOrkla India का IPO 29 अक्टूबर से खुलेगा, कीमत दायरा ₹695-730 प्रति शेयर और ₹1,667 करोड़ का OFSसोने में नौ सप्ताह की लगातार बढ़त टूटी, व्यापार तनाव में कमी के संकेतों के बीच कीमतों में गिरावटम्यूचुअल फंडों ने सिल्वर ETF फंड ऑफ फंड्स में निवेश पर लगी पाबंदी हटाईSEBI ने म्यूचुअल फंडों को प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में निवेश से रोका, निवेशकों के लिए अनिश्चितता बढ़ीCredit Card Fraud: क्रेडिट कार्ड फ्रॉड में पैसा गंवा दिया? जानें कहां करें शिकायत और कैसे मिलेगा रिफंडटाटा म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू की

मोनाको दुनिया का सबसे महंगा शहर, लेकिन भारत में कहां मिल रही है सस्ती लग्ज़री प्रॉपर्टी?

मुंबई में $1 मिलियन में 99 वर्ग मीटर प्राइम प्रॉपर्टी खरीदी जा सकती है।

Last Updated- March 05, 2025 | 6:01 PM IST
Apartment loading factor

अगर आपको $1 मिलियन (करीब ₹8.3 करोड़) मिले, तो आप सोचेंगे कि इससे बड़ा बंगला खरीद लेंगे, है ना? लेकिन मोनाको में इतनी रकम में सिर्फ 19 वर्ग मीटर (यानी एक छोटा-सा कमरा!) जगह मिलेगी। वहीं, हॉन्ग कॉन्ग (22 वर्ग मीटर) और सिंगापुर (32 वर्ग मीटर) भी इस लिस्ट में महंगे शहर बने हुए हैं।

भारतीय शहरों में कहां मिलेगी कितनी जगह?

अब भारत की बात करें तो मुंबई में $1 मिलियन में 99 वर्ग मीटर प्राइम प्रॉपर्टी खरीदी जा सकती है। लेकिन बुरी खबर यह है कि पिछले 10 सालों में इसमें 2.6% की गिरावट आई है, यानी अब उतनी ही रकम में पहले से कम जगह मिल रही है।

लेकिन दिल्ली और बेंगलुरु में हालात उल्टे हैं! यहां लग्ज़री प्रॉपर्टी पहले से सस्ती हो गई है।

  • दिल्ली में अब 208 वर्ग मीटर जगह मिल रही है, जो 11% ज्यादा है।
  • बेंगलुरु में 370 वर्ग मीटर तक मिल सकता है, जो 9% ज्यादा है।

मतलब, अगर आप लग्ज़री घर लेना चाहते हैं, तो मुंबई से ज्यादा अच्छा सौदा दिल्ली या बेंगलुरु में मिलेगा!

दिल्ली और बेंगलुरु में प्रॉपर्टी क्यों हो रही है सस्ती?

Knight Frank की रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली और बेंगलुरु में प्रॉपर्टी की कीमतें 13% और 14% बढ़ी हैं, लेकिन डॉलर मजबूत होने से विदेशी खरीदारों के लिए ये शहर सस्ते हो गए हैं। मतलब, अगर कोई विदेशी इन शहरों में इन्वेस्ट करना चाहे, तो उसे पहले से ज्यादा जगह मिल सकती है।

Knight Frank के चेयरमैन शिशिर बैजल का कहना है कि 2024 में इंटरनेशनल लग्ज़री प्रॉपर्टी मार्केट में औसतन 3.6% की बढ़त हुई है, जिससे भारतीय शहर ग्लोबल रियल एस्टेट की रेस में मजबूत होते जा रहे हैं।

दुनिया में कहां सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी के दाम बढ़े?

अगर आप सोच रहे हैं कि किस शहर में प्रॉपर्टी की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ी, तो जवाब है सियोल! यहां 18.4% की बढ़त हुई, जबकि मनीला (17.9%), जो पिछले साल नंबर 1 था, इस बार दूसरे स्थान पर आ गया।

इसके बाद दुबई (16.9%), रियाद (16%) और टोक्यो (12.1%) टॉप 5 में शामिल हैं।

भारतीय शहरों की ग्लोबल रैंकिंग में क्या बदलाव हुआ?

  • दिल्ली ने जबरदस्त छलांग लगाई! 37वें स्थान से 18वें स्थान पर आ गया।
  • बेंगलुरु भी पीछे नहीं रहा, 59वें स्थान से 40वें स्थान पर पहुंच गया।
  • मुंबई को झटका लगा! 8 पायदान लुढ़ककर 21वें स्थान पर आ गया।

कुल मिलाकर, अगर आप इंडिया में लग्ज़री प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं, तो दिल्ली और बेंगलुरु अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं। लेकिन अगर आप मुंबई में घर देख रहे हैं, तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं और पहले से कम जगह मिलेगी।

First Published - March 5, 2025 | 5:58 PM IST

संबंधित पोस्ट