facebookmetapixel
कंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्टMCA ने कंपनी निदेशकों के KYC नियमों में दी बड़ी राहत, अब हर साल नहीं बल्कि 3 साल में एक बार करना होगा अपडेटहाइपरसर्विस के असर से ओला इलेक्ट्रिक की मांग और बाजार हिस्सेदारी में तेजी, दिसंबर में 9,020 स्कूटरों का हुआ रजिस्ट्रेशनदिसंबर 2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में उछाल, TVS टॉप पर; बजाज–एथर के बीच मुकाबला तेजव्हीकल रजिस्ट्रेशन में नया रिकॉर्ड: 2025 में 2.8 करोड़ के पार बिक्री, EVs और SUV की दमदार रफ्तारEditorial: गिग कर्मियों की हड़ताल ने क्यों क्विक कॉमर्स के बिजनेस मॉडल पर खड़े किए बड़े सवालभारत का झींगा उद्योग ट्रंप शुल्क की चुनौती को बेअसर करने को तैयारभारत में राज्यों के बीच निवेश की खाई के पीछे सिर्फ गरीबी नहीं, इससे कहीं गहरे कारणमनरेगा की जगह आए ‘वीबी-जी राम जी’ पर सियासी घमासान, 2026 में भी जारी रहने के आसार

सोने में नौ सप्ताह की लगातार बढ़त टूटी, व्यापार तनाव में कमी के संकेतों के बीच कीमतों में गिरावट

निवेशकों की मुनाफावसूली और अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार तनाव घटने के संकेतों के बीच इस सुरक्षित निवेश विकल्प की मांग हलकी पड़ गई है

Last Updated- October 24, 2025 | 9:51 PM IST
Gold ETF
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

शुक्रवार को सोने की कीमतों में लगभग 2 फीसदी की गिरावट आई और अब इसमें नौ सप्ताह की बढ़त का सिलसिले टूटता नजर आ रहा है। निवेशकों की मुनाफावसूली और अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार तनाव घटने के संकेतों के बीच इस सुरक्षित निवेश विकल्प की मांग हलकी पड़ गई है। 

हाजिर सोना जीएमटी 11.05 बजे पर 1.9 प्रतिशत गिरकर 4,047.30 डॉलर प्रति औंस पर था। इसके साथ ही इस सप्ताह इसमें 4.8 फीसदी की गिरावट आ चुकी है जो नवंबर 2024 के बाद से इसमें सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है। दिसंबर डिलिवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 2 फीसदी गिरकर 4,061.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

भू-राजनीतिक उथल-पुथल, केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते इस साल सराफा कीमतों में 55 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस महीने पहली बार 4,000 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार करने के बाद सोमवार को सोने की हाजिर कीमतें 4,181.21 डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गईं।

बैंकिंग समूह स्विसक्वॉट के विश्लेषक कार्लो अल्बर्टो डी कासा ने कहा, ‘पिछले कुछ सप्ताहों में तेजी बहुत अधिक रही और निवेशक यह अनुमान लगा रहे हैं कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव कम हो सकता है।’ 

जो निवेशक भारी मुनाफे में हैं, वे बिकवाली कर रहे हैं या सोने में निवेश घटा रहे हैं। व्हाइट हाउस ने गुरुवार को पुष्टि की कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अगले सप्ताह अपनी एशिया यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे, जिससे बढ़ते व्यापार तनाव के बीच इस मुलाकात को लेकर आशंका कम हो गई है।

कारोबारी अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की ताजा रिपोर्ट का भी इंतजार कर रहे हैं, जो जीएमटी 12.30 बजे  जारी होने वाली है। इसमें सितंबर के लिए ठोस उपभोक्ता मूल्य वृद्धि का पता चलने की उम्मीद है। बाजार अभी भी मान रहे हैं कि फेडरल रिजर्व अगले सप्ताह होने वाली बैठक में 25 आधार अंक तक ब्याज दरें तक घटाएगा। 

First Published - October 24, 2025 | 9:38 PM IST

संबंधित पोस्ट