दिसंबर 2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया (ई2डब्ल्यू) के पंजीकरण का आंकड़ा बढ़कर 93,619 हो गया। यह पिछले साल के मुकाबले 27.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। हालांकि, यह 2025 में एक महीने में पंजीकरण का दूसरा सबसे कम आंकड़ा था। इससे पहले मासिक आधार पर सबसे कम पंजीकरण फरवरी में हुए थे।
‘वाहन’ के दिसंबर के आंकड़ों के अनुसार टीवीएस ने कुल इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार का एक-चौथाई से ज्यादा हिस्सा (26.7 प्रतिशत शेयर) हासिल करके अपनी प्रतिद्वंद्वी बजाज ऑटो पर बड़ी बढ़त बना ली है।
अक्टूबर और नवंबर में बिक्री में बड़ी बढ़ोतरी के बाद दिसंबर में बजाज ऑटो की रफ्तार धीमी पड़ गई। उन दोनों महीनों में उसने 22 फीसदी की भागीदारी के साथ 25,698 गाड़ियों का पंजीकरण किया था। हालांकि दिसंबर में उसके पंजीकरण घटकर 18,790 रह गए और बाजार भागीदारी 20 प्रतिशत पर आ गई। लेकिन वह अभी भी दूसरे स्थान पर है।
इस बदलाव ने एथर एनर्जी को बजाज ऑटो के करीब आने का मौका दिया है और दोनों के बीच का अंतर साफ तौर पर घट रहा है। दिसंबर में एथर ने 17,052 पंजीकरण किए जो कुल बाजार के 18.2 प्रतिशत थे। नवंबर में दोनों के बीच 5,213 गाड़ियों का अंतर था, जो घटकर 1,738 गाड़ियों पर आ गया है।
हीरो मोटोकॉर्प की विडा ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है। ओला इलेक्ट्रिक के दिसंबर में इस साल एक महीने में 9020 रजिस्ट्रेशन हुए और वह 9.6 प्रतिशत के साथ हीरो से पीछे थी।
पूरे साल 2025 में, टीवीएस ने कुल पंजीकरण में 24.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ टॉप पोजीशन हासिल की, जो 12.3 लाख तक पहुंच गए। दूसरा स्थान बजाज का 21.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ रहा। हालांकि, बेंगलूरु की एथर 2025 में 16.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ओला इलेक्ट्रिक को बहुत कम अंतर से पीछे छोड़ने में कामयाब रही।