facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

दिसंबर 2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में उछाल, TVS टॉप पर; बजाज–एथर के बीच मुकाबला तेज

टीवीएस ने कुल पंजीकरण में 24.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ टॉप पोजीशन हासिल की, जो 12.3 लाख तक पहुंच गए। दूसरा स्थान बजाज का 21.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ रहा

Last Updated- January 01, 2026 | 10:01 PM IST
Electric two wheeler

दिसंबर 2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया (ई2डब्ल्यू) के पंजीकरण का आंकड़ा बढ़कर 93,619 हो गया। यह पिछले साल के मुकाबले 27.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। हालांकि, यह 2025 में एक महीने में पंजीकरण का दूसरा सबसे कम आंकड़ा था। इससे पहले मासिक आधार पर सबसे कम पंजीकरण फरवरी में हुए थे।

‘वाहन’ के दिसंबर के आंकड़ों के अनुसार टीवीएस ने कुल इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार का एक-चौथाई से ज्यादा हिस्सा (26.7 प्रतिशत शेयर) हासिल करके अपनी प्रतिद्वंद्वी बजाज ऑटो पर बड़ी बढ़त बना ली है।

अक्टूबर और नवंबर में बिक्री में बड़ी बढ़ोतरी के बाद दिसंबर में बजाज ऑटो की रफ्तार धीमी पड़ गई। उन दोनों महीनों में उसने 22 फीसदी की भागीदारी के साथ 25,698 गाड़ियों का पंजीकरण किया था। हालांकि दिसंबर में उसके पंजीकरण घटकर 18,790 रह गए और बाजार भागीदारी 20 प्रतिशत पर आ गई। लेकिन वह अभी भी दूसरे स्थान पर है।

इस बदलाव ने एथर एनर्जी को बजाज ऑटो के करीब आने का मौका दिया है और दोनों के बीच का अंतर साफ तौर पर घट रहा है। दिसंबर में एथर ने 17,052 पंजीकरण किए जो कुल बाजार के 18.2 प्रतिशत थे। नवंबर में दोनों के बीच 5,213 गाड़ियों का अंतर था, जो घटकर 1,738 गाड़ियों पर आ गया है।

हीरो मोटोकॉर्प की विडा ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है। ओला इलेक्ट्रिक के दिसंबर में इस साल एक महीने में 9020 रजिस्ट्रेशन हुए और वह 9.6 प्रतिशत के साथ हीरो से पीछे थी।

पूरे साल 2025 में, टीवीएस ने कुल पंजीकरण में 24.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ टॉप पोजीशन हासिल की, जो 12.3 लाख तक पहुंच गए। दूसरा स्थान बजाज का 21.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ रहा। हालांकि, बेंगलूरु की एथर 2025 में 16.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ओला इलेक्ट्रिक को बहुत कम अंतर से पीछे छोड़ने में कामयाब रही।

First Published - January 1, 2026 | 9:51 PM IST

संबंधित पोस्ट