रियल एस्टेट

Housing Sales: देश के 8 प्रमुख शहरों में जनवरी-मार्च में घरों की बिक्री 19% घटी, कीमतों में उछाल बनी वजह

रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी प्रॉपटाइगर ने बुधवार को कहा कि संपत्ति की बढ़ती कीमतों और धीमी वृद्धि दर ने खरीदारों को सावधानी बरतने के लिए मजबूर कर दिया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- April 16, 2025 | 2:50 PM IST

Housing Sales: देश के आठ प्रमुख शहरों में जनवरी-मार्च तिमाही में घरों की बिक्री सालाना आधार पर 19% घटकर 98,095 यूनिट रह गई। ऊंची कीमतों और नई परियोजनाओं की कम पेशकश इसकी मुख्य वजह रही। रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी प्रॉपटाइगर ने बुधवार को कहा कि संपत्ति की बढ़ती कीमतों और धीमी वृद्धि दर ने खरीदारों को सावधानी बरतने के लिए मजबूर कर दिया है। प्रॉपटाइगर, आरईए इंडिया का हिस्सा है जिसके पास हाउसिंग डॉट कॉम का भी स्वामित्व है। रियल एस्टेट सलाहकार ने अपनी रिपोर्ट ‘रियल इनसाइट’ में कहा, कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली (जनवरी-मार्च) तिमाही में नई पेशकश में 10% की गिरावट आई, क्योंकि डेवलपर ने बाजार की स्थिति के साथ समायोजन बैठाने की कोशिश की।

कीमतों में भारी उछाल ने बिक्री घटी

हाउसिंग डॉट कॉम तथा प्रॉपटाइगर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ग्रुप) ध्रुव अग्रवाल ने कहा, ‘‘कीमतों में भारी उछाल ने बिक्री पर अपना प्रतिकूल प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। वैश्विक व्यापार युद्ध के कारण अब नई अनिश्चितता सामने आ रही है। ऐसे में खरीदारों का निवेश को लेकर सतर्क रुख अपनाना स्वाभाविक है, खासकर रियल एस्टेट जैसी क्षेत्रों में..’’

Also read: PhonePe का नया UPI Circle फीचर, अब बिना बैंक अकाउंट भी करें डिजिटल पेमेंट

प्रॉपटाइगर के आंकड़ों के अनुसार, बेंगलुरु में जनवरी-मार्च में बिक्री 13% बढ़कर 11,731 यूनिट, चेन्नई में 8% बढ़कर 4,774 यूनिट हो गई। केवल बेंगलुरु और चेन्नई ही दो ऐसे शहर हैं जहां बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई। अहमदाबाद में मकानों की बिक्री जनवरी-मार्च में 17% घटकर 10,730 यूनिट, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 16% घटकर 8,477 यूनिट, हैदराबाद में 26% घटकर 10,647 यूनिट, कोलकाता में 1% घटकर 3,803 यूनिट, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में 26% की गिरावट के साथ 30,705 यूनिट और पुणे में 25% घटकर 17,228 यूनिट रह गई।

दिल्ली-एनसीआर में गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद तथा फरीदाबाद और मुंबई महानगर क्षेत्र में मुंबई, नवी मुंबई तथा ठाणे शामिल हैं। समीक्षाधीन अवधि में नई परियोजनाओं की पेशकश 1,03,020 यूनिट्स से 10% घटकर 93,144 यूनिट रह गई। ये आंकड़ों केवल नए मकानों की बिक्री से संबंधित है। इसमें पुराने मकानों की पुन: बिक्री के आंकड़े शामिल नहीं है।

First Published : April 16, 2025 | 2:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)