facebookmetapixel
Gold, Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड; चेक करें आज का भावशिप रिसाइक्लिंग पर सरकार की बड़ी तैयारी: हॉन्ग कॉन्ग कंवेंशन के अनुरूप कड़े नियम जल्ददिवाली और क्रिसमस के जश्न के बीच जमकर ड्रिंक कर रहे लोग, प्रीमियम शराब की बिक्री व मांग में बढ़ोतरीOpening Bell: क्रिसमस के बाद मामूली गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी फिसलेBudget 2026: CII ने बजट के लिए दिये 4 अहम सुझाव, राजकोषीय अनुशासन पर जोरदेश में कैंसर के इलाज में आया बड़ा बदलाव, प्रिसिजन मेडिसिन और इम्यूनोथेरेपी बने नए विकल्पबंगाल SIR: गलत साबित हुई मुस्लिम मतदाताओं के नाम हटाने की बातनवी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट से यात्री उड़ानें शुरू, MMR को मिला दूसरा हवाई अड्डासंस्थापकों-निवेशकों की सतर्कता ने स्टार्टअप इकोसिस्टम को बनाया मजबूत, बंद होने की संख्या में भारी गिरावटबीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश के लिए नए मौके, 100% FDI से बढ़ेगा भरोसा: यूनिवर्सल सोम्पो एमडी

Home inventory: NCR में मकानों की इन्वेंटरी 21 फीसदी घटी, दर्ज की गई कोरोना से पहले के मुकाबले भारी कमी

एनारॉक के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर मकानों की आपूर्ति में 44 फीसदी इजाफा हुआ।

Last Updated- November 01, 2023 | 4:55 PM IST
Home price

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मकानों की इन्वेंटरी (Inventory) में कमी देखी जा रही है। एनसीआर में अन्य शहरों की तुलना में इन्वेंटरी में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। इसकी वजह मकानों की बिक्री में बढ़ोतरी होना है। इसके साथ ही एनसीआर में मकानों की नई आपूर्ति में भी इजाफा हुआ है।

एनसीआर में इन्वेटरी घटकर करीब एक लाख

रियल एस्टेट रिसर्च फर्म एनारॉक की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही तक मकानों की इन्वेंटरी 1,04,400 दर्ज की गई है। सालाना आधार पर इसमें 21 फीसदी कमी आई हैं, जबकि तिमाही आधार पर इन्वेंटरी 6 फीसदी घटी है। कोरोना से पहले के मुकाबले इन्वेंटरी में भारी कमी आई है। कोरोना से पहले वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में इन्वेटरी करीब 1.80 लाख थी।

एनारॉक की इस रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा इन्वेंटरी में सबसे ज्यादा 41 फीसदी हिस्सेदारी गुरुग्राम की है। इसके बाद 21 फीसदी हिस्सेदारी के साथ ग्रेटर नोएडा दूसरे नंबर पर है। किफायती (40 लाख रुपये से कम कीमत) और मध्यम (40 से 80 लाख रुपये कीमत) कीमत वाले मकानों की मौजूदा इन्वेंटरी में हिस्सेदारी 68 फीसदी है।

नए मकानों की आपूर्ति बढ़ी, बिक्री भी ज्यादा

रियल एस्टेट में आ रहे सुधार के कारण एनसीआर में खूब मकान बिक रहे हैं। जिससे मकानों की लॉन्चिंग भी खूब हो रही है।

एनारॉक के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर मकानों की आपूर्ति में 44 फीसदी इजाफा हुआ। इस तिमाही में 9,200 मकान लॉन्च हुए। तीसरी तिमाही के दौरान एनसीआर में लॉन्च हुए कुल मकानों में 50 फीसदी मकान गुरुग्राम में लॉन्च हुए।

एनारॉक के अनुसार एनसीआर में इस साल की तीसरी तिमाही में 15,900 मकान बिके। जो पिछले साल की समान अवधि से 6 फीसदी ज्यादा हैं। हालांकि इस साल तीसरी तिमाही में इसी साल की दूसरी तिमाही से 3 फीसदी कम मकान बिके।

First Published - November 1, 2023 | 4:55 PM IST

संबंधित पोस्ट