Godrej Properties Q1 Results: गोदरेज समूह (Godrej Group) की रियल स्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ करीब तीन गुना होकर 124.94 करोड़ रुपये रहा है। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध लाभ 45.55 करोड़ रुपये था।
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बुधवार को बताया कि अप्रैल-जून 2023-24 में उसकी कुल आय बढ़कर 1,265.98 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 426.40 रुपये थी। गोदरेज समूह की इकाई गोदरेज प्रॉपर्टीज देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में से है।
ये भी पढ़ें : Ambuja Cements Q1 Results: कंपनी का मुनाफा घटा, नतीजों के बाद शेयरों में गिरावट