facebookmetapixel
विदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस

Ambuja Cements Q1 Results: कंपनी का मुनाफा घटा, नतीजों के बाद शेयरों में गिरावट

Ambuja Cements Q1 Results: Ambuja Cements ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अदाणी समूह कंपनी को पहली तिमाही में गिरावट देखने को मिली है।

Last Updated- August 02, 2023 | 1:50 PM IST
Ambuja cement

Ambuja Cements Q1 Results: Ambuja Cements ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अदाणी समूह कंपनी को पहली तिमाही में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि अगर बात करें इनकम, कामकाजी मुनाफा और मार्जिन की तो इस मोर्चे पर नतीजों में सुधार देखने को मिला।

सालाना आधार पर कंपनी ने कुल बिक्री वॉल्यूम में भी बढ़त दर्ज की है। आइए नजर डालते हैं पूरी डिटेल पर-

Q1 PAT : पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटा है। ये घटकर 645 करोड़ रुपए पर आ गया है। वहीं पिछले साल से तुलना करें को बीते साल की समान तिमाही में कंपनी को 1,048 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। सालाना आधार पर कैलकुलेट करें को कंपनी के मुनाफे में 38.5% की गिरावट हुई है।

ये भी पढ़ें-  Aeroflex Industries के आईपीओ को SEBI से मिली मंजूरी

Revenue : जून तिमाही में कंपनी की आय 4,729.7 करोड़ रुपए दर्ज की गई। वहीं पिछले साल की समान तिमाही 3,993.5 करोड़ रुपए की आय रही थी। सालाना आधार पर इसमें 18.4% की बढ़त देखने को मिली है।

EBITDA : जून तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 948.8 करोड़ रुपए पर था। जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 686 करोड़ रुपए पर था। इस आधार पर देखें तो सालाना आधार पर इसमें 38.3% की बढ़त देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें- Adani Group की Ambuja Cements खरीदेगी सांघी सीमेंट में हिस्सेदारी, पूरा होगा 140 mtpa वाला टॉरगेट 

Q1 Margin : कंपनी के मार्जिन पर नजर डालें तो आंकड़े बताते हैं कि जून तिमाही में ये आंकड़ा 20.1% पर रहा। पिछले साल इसी अवधि में यह 17.2% पर था। सालाना आधार पर इसमें 290 बेसिस प्वॉइंट की बढ़त दर्ज की गई है।

Sales Volume: बिक्री वॉल्यूम की बात करें को कंपनी 23 फीसदी की बढ़त पर है। जून तिमाही में कुल बिक्री वॉल्यूम 9.1 mt रही है।

नतीजों के बाद गिरने लगे शेयर

कंपनी के नतीजे आने के बाद से ही इसके शेयरों में हल्की गिरावट देखी गई। हालांकि कंपनी ने फाइलिंग में बताया कि कई फैक्टर्स के दम पर आर्थिक ग्रोथ की नींव मजबूत दिख रही है। भारत के घरेलू कंज्यूमर मार्केट में तेज ग्रोथ के साथ-साथ इंडस्ट्रियल ग्रोथ भी नजर आ रही है।

First Published - August 2, 2023 | 1:50 PM IST

संबंधित पोस्ट