facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Adani Group की Ambuja Cements खरीदेगी सांघी सीमेंट में हिस्सेदारी, पूरा होगा 140 mtpa वाला टॉरगेट

Sanghi Cement अदाणी कंपनियों Ambuja Cements और ACC को 2030 के लक्ष्य से पहले टॉरगेट तक पहुंचने में मदद करेगी

Last Updated- August 02, 2023 | 1:06 PM IST
Adani Group

अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements) 6,000 करोड़ रुपये के उद्यम एंटरप्राइज वैलुएशन पर सांघी सीमेंट (Sanghi Cement) का अधिग्रहण कर रही है। भारत की अंबुजा सीमेंट्स सांघी इंडस्ट्रीज के ऑपरेशन में बहुलांश हिस्सेदारी (majority stake ) हासिल करने के लिए एक समझौते पर पहुंच गई है।

सांघी सीमेंट के अधिग्रहण के बाद अरबपति उद्योगपति के सीमेंट बिजनेस में और बढ़ोतरी हो जाएगी। एक बैंकिंग सूत्र ने कहा कि अदाणी समूह प्रमोटरों की हिस्सेदारी हासिल करने और कंपनी के लगभग 1,500 करोड़ रुपये के कर्ज का अधिग्रहण करने के लिए 4,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इस अधिग्रहण का ऐलान किसी भी समय, जल्द ही किया जा सकता है।

समय से पहले पूरा होगा अदाणी कंपनियों का लक्ष्य 

सांघी पश्चिमी भारत में गुजरात राज्य के दिग्गज सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स में से एक है। सांघी सीमेंट के पास सालाना 6.1 मिलियन टन प्रति वर्ष (mtpa) की क्षमता है जो अदाणी कंपनियों Ambuja Cements और इसकी सहायक कंपनी ACC को 2030 के लक्ष्य से पहले 140 mtpa के टॉरगेट तक पहुंचने में मदद करेगी। अदाणी की दोनों कंपनियों की क्षमता अब तक 70 mtpa है।

Also Read: चीन की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कारमेकर BYD पर लगे भारत में टैक्स कम अदा करने के आरोप: रिपोर्ट

Sanghi Cement नकदी की समस्या का सामना कर रही थी और कर्ज चुकाने में पिछड़ रही थी।

6 जुलाई को, इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने सांघी इंडस्ट्रीज (SIL) की लॉन्ग टर्म रेटिंग को निगेटिव आउटलुक के साथ ‘IND BB’ से घटाकर डिफॉल्ट कैटेगरी में डाल दिया।

कई भारतीय सीमेंट कंपनियां अधिग्रहण की होड़ में

इंडस्ट्री के सूत्रों ने कहा कि सीमेंट क्षेत्र में एकीकरण (consolidation) देखा जा रहा है और टॉप कंपनियां अल्ट्राटेक (Ultratech), अंबुजा-एसीसी (Ambuja-ACC), डालमिया (Dalmia) और जेएसडब्ल्यू (JSW ) अधिग्रहण लक्ष्य की तलाश में हैं।

Also Read: GE Power को गुजरात राज्य बिजली निगम से 440 करोड़ रुपये का ऑर्डर

डालमिया भारत (Dalmia Bharat) ने जेपी सीमेंट (Jaypee cement) की संपत्तियों के अधिग्रहण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। पिछले साल JSW, अदाणी और अल्ट्राटेक अंबुजा सीमेंट को उसके पूर्व प्रमोटर होलसिम (Holcim) से खरीदने की दौड़ में थे। हालांकि, अदाणी ने 10.5 अरब डॉलर की पेशकश के साथ रेस जीत ली।

अल्ट्राटेक सीमेंट के बाद अदाणी का नंबर

अल्ट्राटेक सीमेंट के बाद अदाणी भारत का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक है। यह Ambuja Cements और इसकी सहायक कंपनी ACC Limited का मालिक है, जिसकी भारत भर में एक दर्जन से अधिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है।

Also Read: Make In India के रास्ते पर चलेगी Elon Musk की Tesla! सरकार की इन शर्तों को करना होगा पूरा

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद फिर से उबर रहा अदाणी ग्रुप

इस साल जनवरी में अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research ) की नकारात्मक रिपोर्ट के बाद अधिग्रहण धीमा हो गया था। लेकिन सांघी सीमेंट का अधिग्रहण अदाणी समूह को एम एंड ए की दौड़ (M&A race) में वापस लेकर आ रहा है।

First Published - August 2, 2023 | 1:06 PM IST

संबंधित पोस्ट