GE Power इंडिया को गुजरात राज्य बिजली निगम लि. से 440 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसे गुजरात राज्य बिजली निगम से इसके बारे में आशय पत्र (एलओआई) मिला है।
इस ऑर्डर का मूल मूल्य 440 करोड़ रुपये (18 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त) है। GE Power इसके तहत फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) प्रणाली का डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, पैकिंग के साथ उसे लगाने, चालू करने और पीजी परीक्षण का काम करेगी।
कंपनी को इस ऑर्डर को आशय पत्र की तारीख से 30 माह यानी जनवरी, 2026 तक पूरा करना है।
ये भी पढ़ें : एनर्जी एफिसियंसी सॉल्यूशन के लिए वन-स्टाप मार्केटप्लेस लॉन्च करेगा EESL