facebookmetapixel
₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदेंपीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तार

Real Estate: त्योहारों से पहले रियल एस्टेट सर्च में तेजी

लोगों की 50 लाख से 2 करोड़ रुपये तक के मकानों में अधिक रुचि

Last Updated- September 25, 2024 | 11:09 PM IST
Real Estate

त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ पिछले सात महीनों से सुस्त पड़ी मकानों की ऑनलाइन सर्च फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है। बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। ऑनलाइन सर्च के लिए प्रॉपटेक प्लेटफॉर्म हाउसिंग डॉट कॉम के भारतीय रिहायशी सूचकांक पर रीडिंग अगस्त में 99 अंक हो गई, जो दिसंबर 2023 के 105 के बाद सबसे ज्यादा है। इस साल अधिकतर महीनों में यह 90 अंक से कम रही है और सिर्फ जून में रीडिंग 92 थी। पिछले साल अधिकतर महीनों में सूचकांक पर रीडिंग 100 से अधिक थी।

भारत में आमतौर पर अगस्त में रक्षाबंधन के साथ ही त्योहारों की शुरुआत हो जाती है। यह गणेश चतुर्थी, ओणम, दशहरा, दीवाली और क्रिसमस के साथ नए साल के जश्न तक चलता है। हाउसिंग डॉट कॉम के मुख्य राजस्व अधिकारी अमित मसालदान के मुताबिक, रियल एस्टेट बाजार के लिए त्योहारी सीजन काफी मायने रखता है। उन्होंने कहा, ‘इस साल सबसे खास बात यह है कि त्योहारों से पहले ही खरीदार काफी दिलचस्पी दिखाने लगे। इससे साफ पता चलता है कि नवरात्रि से शुरू होकर दिसंबर अंत तक चलने वाले त्योहारों के दौरान बाजार में महत्त्वपूर्ण गतिविधि होने वाली है।’

रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि दिल्ली-एनसीआर सबसे अधिक सर्च किए जाने वाला शहर है। उसके बाद मुंबई और बेंगलूरु का स्थान है। एनसीआर में नोएडा एक्सटेंशन सर्वाधिक मांग वाला इलाका रहा। उसके बाद मुंबई का अंधेरी वेस्ट और मीरा रोड एक्सटेंशन का स्थान है। बेंगलूरु में व्हाइटफील्ड इलाका सबसे ज्यादा सर्च किया गया।

दिल्ली में लोग मुंबई से भी बड़ा मकान तलाश रहे थे। राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतर सर्च 50 लाख से लेकर 2 करोड़ रुपये तक के 3 बीएचके (3 बेडरूम, हॉल, किचन) वाले मकानों की थी। मगर देश की आर्थिक राजधानी यानी मुंबई में सबसे अधिक मांग 50 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक वाले 1 बीएचके मकानों की थी। आंकड़े दर्शाते हैं कि खरीदारों के लिए अभी भी रेडी टू मूव इन मकान सर्वोच्च प्राथमिकता बने हैं और 50 फीसदी सर्च ऐसे ही मकानों के लिए थीं।

रिपोर्ट के मुताबिक, देश भर में सबसे लोकप्रिय मूल्य सीमा 50 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच थी। 2 बीएचके अपार्टमेंट सर्च करने वालों की संख्या 37 फीसदी थी और 3 बीएचके मकान सर्च करने वाले 32 फीसदी लोग थे। मसालदान ने कहा कि हमें उम्मीद है कि त्योहारी सीजन आते-आते सर्च गतिविधियां बढ़ेंगी और ये मजबूत बिक्री आंकड़ों में तब्दील होने लगेंगी।

First Published - September 25, 2024 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट