facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

भारत में आरऐंडडी केंद्र शुरू करेगी स्नोफ्लेक!

फिलहाल, स्नोफ्लेक के भारत में 600 से अधिक कर्मचारी हैं

Last Updated- June 05, 2025 | 12:06 AM IST
वेयरहाउसिंग में बढ़ा निवेश, किराये में भी इजाफाWarehousing Investment: Investment increased in warehousing, rent also increased
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

क्लाउड आधारित डेटा वेयरहाउसिंग कंपनी स्नोफ्लेक पुणे में अपने उत्कृष्टता केंद्र के अलावा जल्द ही भारत में अनुसंधान एवं विकास (आरऐंडडी) केंद्र शुरू करने की योजना बना रही है। कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी श्रीधर रामस्वामी ने 3 जून को स्नोफ्लेक समिट 2025 से पहले एक वर्चुअल मीडिया राउंडटेबल बातचीत के दौरान कहा, ‘स्नोफ्लेक अपने भारतीय कारोबार को आगे बढ़ाने और अपने प्रतिभा आधार को मजबूत करने के साथ-साथ अपने कार्यालय की उपस्थिति बढ़ाने तथा अपने पुणे के उत्कृष्टता केंद्र से उद्यम तकनीकी कार्य को आगे बढ़ाने के वास्ते क्षमता निर्माण के लिए निवेश बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए हम जल्द ही भारत में अपना आरऐंडडी केंद्र स्थापित करने पर भी विचार कर रहे हैं।’

हालांकि, पिछले साल ही कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी बने रामस्वामी ने केंद्र शुरू करने की समयसीमा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। फिलहाल, स्नोफ्लेक के भारत में 600 से अधिक कर्मचारी हैं और कंपनी इस साल अंत तक सेल्स, ऑपरेशंस, सॉल्यूशंस इंजीनियरिंग, मार्केटिंग और उत्कृष्ता केंद्र जैसे क्षेत्रों में करीब 100 लोगों को नौकरी देने की योजना बना रही है। इसका भी अभी खुलासा नहीं किया गया है कि आरऐंडडी केंद्र भी पुणे में रहेगा या नहीं। कंपनी का बेंगलूरु में एक कार्यालय है।

First Published - June 4, 2025 | 11:27 PM IST

संबंधित पोस्ट