facebookmetapixel
भारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदाकिराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र2025 में टेक IPO बाजार की वापसी: मुनाफे के दम पर पब्लिक मार्केट में लौटा स्टार्टअप उत्साहडीमैट की दूसरी लहर: नॉन-लिस्टेड कंपनियों में इलेक्ट्रॉनिक शेयरों का चलन तेज, इश्यूर की संख्या 1 लाख के पार

भारत में आरऐंडडी केंद्र शुरू करेगी स्नोफ्लेक!

फिलहाल, स्नोफ्लेक के भारत में 600 से अधिक कर्मचारी हैं

Last Updated- June 05, 2025 | 12:06 AM IST
Warehousing
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

क्लाउड आधारित डेटा वेयरहाउसिंग कंपनी स्नोफ्लेक पुणे में अपने उत्कृष्टता केंद्र के अलावा जल्द ही भारत में अनुसंधान एवं विकास (आरऐंडडी) केंद्र शुरू करने की योजना बना रही है। कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी श्रीधर रामस्वामी ने 3 जून को स्नोफ्लेक समिट 2025 से पहले एक वर्चुअल मीडिया राउंडटेबल बातचीत के दौरान कहा, ‘स्नोफ्लेक अपने भारतीय कारोबार को आगे बढ़ाने और अपने प्रतिभा आधार को मजबूत करने के साथ-साथ अपने कार्यालय की उपस्थिति बढ़ाने तथा अपने पुणे के उत्कृष्टता केंद्र से उद्यम तकनीकी कार्य को आगे बढ़ाने के वास्ते क्षमता निर्माण के लिए निवेश बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए हम जल्द ही भारत में अपना आरऐंडडी केंद्र स्थापित करने पर भी विचार कर रहे हैं।’

हालांकि, पिछले साल ही कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी बने रामस्वामी ने केंद्र शुरू करने की समयसीमा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। फिलहाल, स्नोफ्लेक के भारत में 600 से अधिक कर्मचारी हैं और कंपनी इस साल अंत तक सेल्स, ऑपरेशंस, सॉल्यूशंस इंजीनियरिंग, मार्केटिंग और उत्कृष्ता केंद्र जैसे क्षेत्रों में करीब 100 लोगों को नौकरी देने की योजना बना रही है। इसका भी अभी खुलासा नहीं किया गया है कि आरऐंडडी केंद्र भी पुणे में रहेगा या नहीं। कंपनी का बेंगलूरु में एक कार्यालय है।

First Published - June 4, 2025 | 11:27 PM IST

संबंधित पोस्ट