facebookmetapixel
ग्रीन एनर्जी मिशन को गति, बंदरगाह बनेंगे स्वच्छ ईंधन के निर्यात केंद्रतकनीकी खराबी से MCX पर 4 घंटे रुकी ट्रेडिंग, सेबी ने स्पष्टीकरण मांगासरकार लाएगी एकीकृत ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी, 12 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्यएक साल बाद निफ्टी आईटी इंडेक्स का अच्छा महीना, पर विश्लेषक बोले—उछाल अल्पकालिक, सावधानी जरूरीलिथियम से कोबाल्ट तक, महत्त्वपूर्ण खनिजों की खोज में जुटी कोल इंडियाUBS का उभरते बाजारों पर भरोसा बरकरार, भारत-चीन को बताया सबसे आकर्षक निवेश गंतव्यलैपटॉप और आईटी हार्डवेयर की आयात नीति पर फिर होगी बड़ी चर्चा, सरकार करेगी समीक्षाजीएसटी सिस्टम में होगा बड़ा बदलाव, ऑटो रिटर्न; डिजिटल जांच और फास्ट रिफंड की तैयारीसोने-चांदी में निवेश पर मल्टी ऐसेट एलोकेशन फंड्स की अलग राह, कुछ ने घटाया दांव तो कुछ ने बढ़ाई हिस्सेदारीEditorial: कर विवादों का हो शीघ्र समाधान

सरकारी बैंकों के निजीकरण से जुड़े लेख पर आरबीआई की सफाई, कहा- ये लेखक के ‘निजी विचार’

Last Updated- December 11, 2022 | 4:28 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि बुलेटिन में प्रकाशित शोध पत्र में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के धीरे-धीरे विलय के समर्थन की बात उसके विचार नहीं है बल्कि यह लेखकों की अपनी सोच है। शोध पत्र आरबीआई बुलेटिन के अगस्त अंक में प्रकाशित हुआ है।

इसमें कहा गया है, ‘‘सरकार के निजीकरण की ओर धीरे-धीरे बढ़ने से यह सुनिश्चित हो सकता है कि वित्तीय समावेश के सामाजिक उद्देश्य को पूरा करने में एक ‘शून्य’ की स्थिति नहीं बने।’’

लेख में यह भी कहा गया है कि हाल में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बड़े स्तर पर विलय से क्षेत्र में मजबूती आई है। इससे मजबूत और प्रतिस्पर्धी बैंक सामने आए हैं। गौरतलब है कि सरकार ने 2020 में 10 राष्ट्रीयकृत बैंकों का चार बड़े बैंकों में विलय कर दिया था। इससे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या घटकर 12 रह गई है, जो 2017 में 27 थी।

अध्ययन में शोधकर्ताओं ने कहा है, ‘‘सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बड़े पैमाने पर निजीकरण से फायदे से अधिक नुकसान हो सकता है। सरकार पहले ही दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा कर चुकी है। इस तरह तरह धीरे-धीरे निजीकरण की ओर बढ़ने से यह सुनिश्चित हो सकता है कि वित्तीय समावेश और मौद्रिक नीति का लाभ लोगों तक पहुंचाने के सामाजिक उद्देश्य को पूरा करने में एक ‘शून्य’ की स्थिति नहीं बने।’’

इस प्रकार, शोधकर्ताओं का विचार है कि बड़े स्तर पर विलय के बजाय सरकार ने जो धीरे-धीरे इस ओर कदम बढ़ाने के रुख की घोषणा की है, उसके बेहतर नतीजे होंगे। रिजर्व बैंक ने बयान में कहा कि लेख में प्रकाशित बातें लेखकों के अपने विचार हैं और वह आरबीआई की सोच से कतई मेल नहीं खाता।

‘सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण: एक वैकल्पिक नजरिया’ शीर्षक से प्रकाशित लेख में कहा गया है कि निजी क्षेत्र के बैंक लाभ को अधिकतम करने में ज्यादा कुशल हैं। जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने में बेहतर प्रदर्शन किया है। 

First Published - August 19, 2022 | 8:47 PM IST

संबंधित पोस्ट