facebookmetapixel
Budget 2026: ‘2047 तक सबके लिए बीमा’ को पूरा करने के लिए इंश्योरेंस सेक्टर की प्रमुख मांगे क्या हैं?Share Market: बजट से पहले बाजार में रिकवरी, L&T और बैंकिंग शेयरों में तेजीEconomic Survey 2026: AI डेटा सेंटर्स की बढ़ती बिजली मांग से दुनिया में तांबे की कमी का खतराWorld Gold Demand: सोने की ग्लोबल मांग ने भी बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 5,000 टन के पारBudget 2026: क्या घर खरीदना होगा सस्ता? टैक्स छूट व GST कटौती पर रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ी उम्मीदेंVedanta Q3FY26 results: मुनाफा 60% बढ़कर ₹7,807 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू भी बढ़ाEconomic Survey 2026: FPI इनफ्लो में बना रहेगा उतार-चढ़ाव, FDI निवेश को बढ़ावा देने पर सरकार का फोकसRTI कानून की दोबारा हो समीक्षा- इकोनॉमिक सर्वे, संभावित बदलावों के दिये सुझावभारतीय शहरों की सुस्त रफ्तार पर इकोनॉमिक सर्वे की दो टूक: ट्रैफिक और महंगे मकान बन रहे विकास में रोड़ाछोटी गाड़ियों की बिक्री बढ़ने से दौड़ेगा Auto Stock, नए लॉन्च भी देंगे दम; ब्रोकरेज ने कहा – 25% तक रिटर्न संभव

Unclaimed deposit : बिना दावे वाली जमा राशि के लिए पोर्टल लाएगा आरबीआई

Last Updated- April 06, 2023 | 11:20 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) उपयोगकर्ता इनपुट के आधार पर संभावित बिना दावे वाली जमा राशि के लिए विभिन्न बैंकों में खोज सक्षम करने के वास्ते वेब पोर्टल विकसित कर रहा है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज यह जानकारी दी। ऐसे डेटा तक जमाकर्ताओं या उनके लाभार्थियों की पहुंच में सुधार और विस्तार करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव ने कहा ‘हमें उम्मीद है कि यह पोर्टल तीन से चार महीने में तैयार हो जाएगा।’

केंद्रीय बैंक ने कहा कि जमाकर्ताओं की सुरक्षा प्रमुख उद्देश्य होने की वजह से आरबीआई यह सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय कर रहा है कि नई जमा राशि बिना दावे वाली न हों तथा मौजूदा बिना दावे वाली जमा राशि उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद सही मालिकों या लाभार्थियों को लौटा दी जाएं।

आम तौर पर बैंक अपनी वेबसाइट पर बिना दावे वाले खातों की सूची प्रदर्शित करते हैं, लेकिन नई वेबसाइट की परिकल्पना ऐसे डेटा तक जमाकर्ताओं की पहुंच बढ़ाने के लिए की गई है।

किसी बैंक में बिना दावे के छोड़ दी जाने वाली जमा राशि को 10 साल बाद डिपोजिटर एड्युकेशन ऐंड अवेयरनेस (डीईए) फंड में स्थानांतरित कर दिया जाता है, जिसकी देखरेख भारतीय रिजर्व बैंक करता है।

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 10 साल या उससे अधिक समय से संचालित नहीं की गई जमा राशि के संबंध में फरवरी 2023 के अंत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) द्वारा आरबीआई को हस्तांतरित की गई बिना दावे वाली कुल जमा राशि 35,012 करोड़ रुपये थी और बिना दावा वाले खातों की कुल संख्या 10.24 करोड़ थी।

वित्त मंत्रालय के राज्य मंत्री भागवत कराड द्वारा लोकसभा में उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय स्टेट बैंक के पास 8,086 करोड़ रुपये की बिना दावे वाली सबसे अधिक राशि है। इसके बाद पंजाब नैशनल बैंक के पास 5,340 करोड़ रुपये, केनरा बैंक के पास 4,558 करोड़ रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा के पास 3,904 करोड़ रुपये की बिना दावे वाली राशि है।

First Published - April 6, 2023 | 9:25 PM IST

संबंधित पोस्ट