facebookmetapixel
NCDEX लाएगा म्युचुअल फंड प्लेटफॉर्म! SEBI से सैद्धांतिक मंजूरी, माइक्रो SIP का मिलेगा नया विकल्पEPFO Rules: शादी में होने वाले खर्चे की टेंशन? आपका PF का पैसा बन सकता है सहारा, जानें कैसे निकलेंगे पैसे33% टूट चुके स्टॉक पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, बोले – खरीद लें; कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाSugar production: चीनी उत्पादन में तेजी, लेकिन मिलों के सामने वित्तीय संकट बरकरारDouble Bottom Alert: डबल बॉटम के बाद ये 6 शेयर कर सकते हैं पलटवार, चेक करें चार्टनवंबर में थोक महंगाई बढ़कर -0.32%, मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई घटकर 1.33% पर आईटैक्सपेयर्स ध्यान दें! एडवांस टैक्स जमा करने का आज आखिरी मौका, देर की तो लगेगा भारी जुर्मानाNephrocare Health IPO अलॉटमेंट फाइनल, सब्सक्रिप्शन कैसा रहा; ऐसे करें चेक स्टेटसकेंद्र ने MGNREGA का नाम बदलकर VB-RaM G करने का प्रस्ताव पेश किया, साथ ही बदल सकता है फंडिंग पैटर्नडॉलर के मुकाबले रुपया 90.58 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, US ट्रेड डील की अनि​श्चितता और FIIs बिकवाली ने बढ़ाया दबाव

एनबीएफसी के उच्च स्तर का बढ़ेगा दायरा, आरबीआई ले सकता है फैसला

उच्च स्तरीय एनबीएफसी की पहचान मानदंड स्कोरिंग पद्धति के माध्यम से की जाती है जिसमें पर्यवेक्षी निर्णय जैसे मात्रात्मक और गुणात्मक मानदंड शामिल होते हैं।

Last Updated- October 26, 2025 | 9:37 PM IST
Reserve Bank of India

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) कुछ अन्य गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को उच्च स्तरीय एनबीएफसी की श्रेणी में डाल सकता है। इस श्रेणी में शामिल गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को अपेक्षाकृत सख्त नियामकीय आवश्यकताओं का पालन करना होता है।

एनबीएफसी का आकार बढ़ने और वित्तीय क्षेत्र में पहुंच के विस्तार को देखते हुए बैंकिंग नियामक इस तरह का कदम उठा सकता है। वर्ष 2024-25 की सूची में बजाज फाइनैंस, टाटा कैपिटल, महिंद्रा फाइनैंस, श्रीराम फाइनैंस आदि के साथ आरबीआई द्वारा निर्धारित अपर लेयर यानी उच्च स्तरीय श्रेणी में 15 एनबीएफसी हैं।

सूत्रों ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की कुछ एनबीएफसी, जिनका लोन बुक 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक है वह उच्च स्तरीय श्रेणी में आ सकती हैं। इनकी संख्या भले ही कम है मगर इनका एनबीएफसी क्षेत्र की कुल परिसंपत्तियों में अच्छा-खासा हिस्सा है। इसके अलावा बड़े औद्योगिक समूहों की एनबीएफसी, बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी विदेशी वित्तीय घराने की भारतीय सहायक कंपनियाें, अन्य बड़ी एनबीएफसी की आवास वित्त इकाई के भी उच्च स्तरीय एनबीएफसी के दायरे में लाए जाने की संभावना है।

उच्च स्तरीय एनबीएफसी की पहचान मानदंड स्कोरिंग पद्धति के माध्यम से की जाती है जिसमें पर्यवेक्षी निर्णय जैसे मात्रात्मक और गुणात्मक मानदंड शामिल होते हैं। जब किसी एनबीएफसी को उच्च स्तर की श्रेणी में डाल दिया जाता है तो उसे कम से कम 5 साल के लिए बढ़ी हुई नियामकीय आवश्यकताओं का पालन करना होता है, भले ही वह बाद के वर्षों में उक्त श्रेणी के मानदंडों को पूरा न करे। (शेष पृष्ठ 4 पर)

सूत्रों ने बताया कि कुछ एनबीएफसी का आकार बढ़ गया है और उनका लोन बुक उच्च स्तर में शामिल होने की सीमा 50,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। इसके अलावा कुछ एनबीएफसी को वित्तीय क्षेत्र के साथ बढ़ते अंतर्संबंध की वजह से भी उच्च स्तरीय एनबीएफसी की सूची में शामिल किया जा सकता है।

आरबीआई के नियमों के अनुसार किसी भी गैर-सूचीबद्ध उच्च स्तरीय एनबीएफसी को तीन साल के भीतर स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होना जरूरी है। इस साल टाटा कैपिटल और एचडीबी फाइनैंशियल सूचीबद्ध हुई है जिन्हें तीन साल पहले उच्च स्तरीय श्रेणी में शामिल किया गया था।

अक्टूबर 2022 से लागू नियम के तहत आरबीआई के विनियमन ढांचे के अनुसार एनबीएफसी को चार स्तरों में वर्गीकृत किया गया है। पिछले वित्त वर्ष के अंत तक उच्च स्तर में 15 एनबीएफसी थीं और मध्य स्तर में 495 एनबीएफसी को चिह्नित किया गया था। आधार स्तर में करीब 9,000 एनबीएफसी हैं।

First Published - October 26, 2025 | 9:37 PM IST

संबंधित पोस्ट