facebookmetapixel
HCLTech Q2 result: दूसरी तिमाही में कंपनी को ₹4,235 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू ₹31 हजार करोड़ के पारDiwali 2025: जानें गिफ्ट और खरीदारी पर कहां लगेगा टैक्स और कहां मिलेगी छूटRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रहीभारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा USSBI MF ने भी Silver ETF FoF में नए निवेश पर लगाई रोक, हाई प्रीमियम का सता रहा डरITR Refund Delay: रिफंड स्टेटस ‘प्रोसेस्ड’ दिख रहा, लेकिन पैसा अकाउंट में नहीं आया? ऐसे करें समाधानNobel Prize 2025: अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जोएल मोकीर, फिलिप एघियन और पीटर हॉविट को मिलानिवेशकों को मिलेगा एक और सुरक्षा कवच! सेबी ने कहा- MF ट्रस्टीज लागू करें अर्ली वॉर्निंग सिस्टम1 महीने में 19% तक मिल सकता है रिटर्न, ब्रोकरेज को इन 3 तगड़े स्टॉक्स पर दिखा ब्रेकआउटPM Kisan Scheme: 21वीं किस्त के लिए किसानों का बेसब्री से इंतजार! जानें किस दिन खाते में आएंगे ₹2000

अंतरराष्ट्रीय विस्तार पर Razorpay की नजर, 2-3 साल में IPO लाने की योजना

वर्ष 2014 में शुरू हुई Razorpay से मौजूदा समय में 50 लाख व्यावसायिक ऑनलाइन एवं 650,000 से ज्यादा ऑफलाइन टच पॉइंट हैं।

Last Updated- September 08, 2023 | 10:46 PM IST
Razorpay bets on omnichannel growth, prepares to make profit in listing Razorpay का ओम्नीचैनल वृद्धि पर दांव, लिस्टिंग में लाभ में आने की तैयारी

घरेलू बाजार में अगले साल एक दशक पूरा करने जा रही फिनटेक दिग्गज रेजरपे का कहना है कि अगले दशक में उसका जोर अंतरराष्ट्रीय विस्तार पर रहेगा। पिछले साल मलेशिया में प्रवेश करने वाली रेजरपे अब दक्षिण-पूर्व एशिया में विस्तार के लिए इंडोनेशिया, वियतनाम और फिलीपींस जैसे बाजारों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

रेजरपे के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी हर्शिल माथुर ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के अवसर पर कहा, ‘भारत अभी भी हमारे लिए एक बड़ा बाजार बना हुआ है, लेकिन मेरा मानना है कि हम इन बाजारों में भी सफलता हासिल कर सकते हैं। इसकी एक वजह यह है कि दक्षिण पूर्व एशिया में कई बाजार रियल-टाइम पेमेंट ट्रांसफर के क्षेत्र में समान राह पर बढ़ रहे हैं, जिस पर भारत 5-7 साल पहले ही आगे बढ़ चुका है।’

उनका मानना है कि भारतीय फिनटेक कंपनियां अच्छी हालत में हैं और वे वैश्विक तौर पर फिनटेक संबंधित बदलाव को दिशा दे सकती हैं। हालांकि माथुर ने यह भी कहा कि मलेशिया में सफल शुरुआत के साथ अन्य बाजारों में अपनी सेवाओं की पेशकश की संभावना फिलहाल कम दिख रही है।

उन्होंने कहा, ‘हमें मलेशिया में सेवा शुरू करने में आठ महीने लगे, लेकिन उस समय मिले अनुभव की वजह से अब यह समय घटकर 4-5 महीने रह गया है।’

माथुर ने कहा कि कंपनी आईपीओ लाने की भी योजना बना रही है। इसमें कम से कम दो तीन साल लग सकते हैं। वर्ष 2014 में शुरू हुई रेजरपे से मौजूदा समय में 50 लाख व्यावसायिक ऑनलाइन एवं 650,000 से ज्यादा ऑफलाइन टच पॉइंट हैं। कंपनी अपने प्लेटफॉर्म के जरिये हर साल 120 अरब डॉलर के भुगतान प्रसंस्कृत करती है और उसने अपनी शुरुआत नए जमाने की इंटरनेट टेक फर्मो पर ध्यान केंद्रित कर की थी। भुगतान के संदर्भ में कंपनियां 40-50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर रही हैं।

माथुर ने कहा कि 100 से ज्यादा ऐसे यूनिकॉर्न हैं जो भारतीय स्टार्टअप तंत्र से जुड़े हुए हैं और इनमें करीब 73-74 प्रतिशत रेजरपे के उपयोगकर्ता हैं।

First Published - September 8, 2023 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट