facebookmetapixel
अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारत के बैंकों में विदेशी निवेश भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ासरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम संभवअक्टूबर की समीक्षा बैठक में ब्याज दरों को स्थिर रखने का किया गया फैसलाअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोर

Redcliffe Labs का परिचालन विस्तार पर जोर, 2025-26 में लिस्ट होने की तैयारी

कंपनी ने 2018 में परिचालन शुरू किया था और इसके पास छोटे शहरों और कस्बों में 81 प्रयोगशालाएं और 2,000 से अधिक संग्रह केंद्र हैं

Last Updated- August 13, 2023 | 2:41 PM IST
redcliffe
Facebook

डायग्नोस्टिक मंच रेडक्लिफ लैब्स 2025 तक 250 प्रयोगशालाओं और 10,000 संग्रह केंद्रों के साथ अपने परिचालन विस्तार पर जोर दे रही है।

इसके साथ ही कंपनी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक धीरज जैन ने बताया कि रैडक्लिफ लैब्स 2025-26 में शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने की तैयारी कर रही है।

कंपनी ने 2018 में परिचालन शुरू किया था और इसके पास छोटे शहरों और कस्बों में 81 प्रयोगशालाएं और 2,000 से अधिक संग्रह केंद्र हैं।

रेडक्लिफ लैब्स ने अब तक आठ करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं और उसने 2027-28 तक 700 प्रयोगशालाएं और 25,000 संग्रह केंद्र बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।

जैन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उनका लक्ष्य 2025 तक 10,000 संग्रह केंद्र और 250 प्रयोगशालाएं तैयार करना है।

उन्होंने कहा कि अधिकांश विस्तार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में टियर-2, टियर-3 और टियर-4 स्थानों पर होगा। इन स्थानों पर डायग्नोस्टिक का बुनियादी ढांचा कम विकसित है।

उन्होंने कहा कि कंपनी एआई तकनीक को अपनने पर भी जोर दे रही है।

जैन ने कहा कि कंपनी पूंजी के लिहाज से अच्छी स्थिति में है, लेकिन रेडियोलॉजी क्षेत्र का विस्तार करने के लिए इस साल के अंत तक या अगले साल वित्त पोषण के एक और दौर पर विचार कर सकती है।

उन्होंने कहा, ”2025-26 में हम सूचीबद्ध हो सकते हैं। इससे हमें कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी।” कंपनी में प्रमोटर समूह की लगभग 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

First Published - August 13, 2023 | 2:40 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट