facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरत

Q3 results: Paytm का घाटा घटा, IDBI बैंक, IOB, सेंट्रल बैंक और KVB के मुनाफे में उछाल

पेटीएम का घाटा Q3 FY25 में ₹208.3 करोड़ पर पहुंचा; IDBI बैंक, IOB, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और करूर वैश्य बैंक ने क्रमशः 31%, 21%, 33% और 20% का मुनाफा दर्ज किया।

Last Updated- January 20, 2025 | 9:56 PM IST
Q3 Results

Paytm ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी – वन97 कम्युनिकेशंस ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के दौरान 208.3 करोड़ रुपये का समेकित घाटा दर्ज किया है, जो वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के 219.8 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में कम है। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में मुनाफे के बाद यह घाटा हुआ है, जब कंपनी ने अपना मूवी और टिकटिंग कारोबार फूड एग्रीगेटर जोमैटो को बेचने की वजह से 928.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। नोएडा की इस कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के 2,850.5 करोड़ रुपये की तुलना में 35.9 प्रतिशत घटकर वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 1,827.8 करोड़ रुपये रह गया। तिमाही आधार पर कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के 1,659.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.1 प्रतिशत बढ़ा।

आईडीबीआई बैंक का शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़ा

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आईडीबीआई बैंक का शुद्ध लाभ एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 31 फीसदी बढ़कर 1,908.27 करोड़ रुपये रहा। बैंक की शुद्ध ब्याज आय बढ़ने और प्रावधानों में कमी से शुद्ध लाभ बढ़ा है। बीते वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 1,458.18 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय भी एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 23 फीसदी बढ़कर 4,228 करोड़ रुपये रही। बीते वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय 3,435 करोड़ रुपये थी। बैंक की अन्य आय में करीब 23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 749.35 करोड़ रुपये रही। ऋणदाता की कुल आय 14 फीसदी बढ़कर 8,564.92 करोड़ रुपये रही।

इंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़ा

चेन्नई के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में 21 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है और यह बढ़कर 874 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ 723 करोड़ रुपये था। फंसे हुए कर्ज में गिरावट की वजह से यह इजाफा हुआ है। बैंक ने समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 8,409 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह राशि 7,437 करोड़ रुपये थी। इस तरह इसमें 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस अवधि में बैंक का परिचालन लाभ सालाना आधार पर 1,780 करोड़ रुपये के मुकाबले मामूली बढ़कर 2,266 करोड़ रुपये हो गया।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत बढ़कर 959 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 718 करोड़ रुपये था। बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को अक्टूबर-दिसंबर, 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना दी। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 9,739 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 9,139 करोड़ रुपये थी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज आय भी बढ़कर 8,509 करोड़ रुपये हो गई जो साल भर पहले की समान अवधि में 7,809 करोड़ रुपये थी।

करूर वैश्य बैंक का शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़ा

तमिलनाडु के करूर वैश्य बैंक (केवीबी) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में 20.39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 412 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 496 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक की शुद्ध ब्याज आय 7.79 प्रतिशत तक बढ़कर 1,079 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह राशि 1,001 करोड़ रुपये थी। शुद्ध ब्याज मार्जिन पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 4.32 प्रतिशत की तुलना में 4.03 प्रतिशत रहा। सकल गैर-निष्पादित आस्तियों (जीएनपीए) में 75 आधार अंक का सुधार हुआ और यह दिसंबर 2024 तक सकल अग्रिम राशि का 0.83 प्रतिशत (691 करोड़ रुपये) बैठती हैं जबकि दिसंबर 2023 तक जीएनपीए 1.58 प्रतिशत (1,152 करोड़ रुपये) था।

First Published - January 20, 2025 | 9:56 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट