facebookmetapixel
बढ़ते प्रदूषण से मांग कई गुना बढ़ी: दिल्ली-एनसीआर में एयर प्यूरीफायर और N95 मास्क की जोरदार बिक्रीब्रोकरेज का भरोसा बरकरार: 2026 में भी भारतीय शेयर बाजार की तेजी जारी रहने की उम्मीदभारतीय परिधान व फुटवियर उद्योग पर अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी का ज्यादा असरराज्यों का पूंजीगत व्यय सुस्त: अप्रैल-अक्टूबर में सिर्फ 33.5% खर्च, केंद्र से काफी पीछेIMF की चेतावनी: भारत में ‘जॉम्बी कंपनियों’ की बढ़ती मौजूदगी, IBC में सुधार की जरूरतवैश्विक चुनौतियों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती बरकरार: वित्त मंत्रालयWPL नीलामी में सबसे महंगी ​खिलाड़ी बनीं दी​प्ति शर्मा, यूपी वॉरियर्ज ने ₹3.20 करोड़ में खरीदानए सुधार पर काम कर रही नीति आयोग की समिति, लाइसेंस व्यवस्था खत्म कर नियम होंगे आसानभारत में जरूरी पूंजी का एक बड़ा हिस्सा गिफ्ट सिटी से आएगा: IFSCA चेयरमैन के राजारमनStock Market: नए ​शिखर को छूकर लौटे इंडेक्स, लगभग सपाट रहा बाजार

Q2FY25 Results: सितंबर तिमाही में सुस्त रह सकती है निफ्टी 50 कंपनियों की आय वृद्धि, मगर मुनाफे में दिखेगा दम

विश्लेषकों के अनुसार उनके नमूने में शामिल निफ्टी 50 कंपनियों का कुल शुद्ध मुनाफा दूसरी तिमाही में 1.91 लाख करोड़ रुपये रह सकता है।

Last Updated- October 07, 2024 | 10:03 PM IST
Q2 Results

ब्रोकरों का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारतीय कंपनी जगत की बिक्री और आय वृद्धि में और नरमी आ सकती है। मगर कच्चे माल के दाम नरम रहने, परिचालन खर्च कम रहने तथा ऊंचे मार्जिन की बदौलत मुनाफे में वृद्धि देखी जा सकती है।

ब्रोकरों के अनुमान के मुताबिक निफ्टी 50 कंपनियों का कुल शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 8.7 फीसदी बढ़ सकता है। लेकिन चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इन कंपनियों की आय वृद्धि कम हो जाएगी, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि 29.7 फीसदी बढ़ी थी। यह विश्लेषण निफ्टी 50 की 49 कंपनियों जिनके आय अनुमान उपलब्ध हैं, के तिमाही आंकड़ों पर आधारित है। इसमें अदाणी एंटरप्राइजेज शामिल नहीं है।

एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक के साथ पिछले साल जुलाई में विलय हुआ था और एचडीएफसी के पिछले वित्त की पहली तिमाही के आय अनुमान उपलब्ध हैं। ऐसे में विश्लेषण में इन आंकड़ों को एचडीएफसी बैंक के आंकड़ों में जोड़ा गया है।

निफ्टी कंपनियों की कुल शुद्ध आय वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में महज 4.2 फीसदी बढ़ सकती है, जो पिछली 15 तिमाही में सबसे कम वृद्धि है। वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में इन कंपनियों की कुल शुद्ध बिक्री 4.5 फीसदी और वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 6.3 फीसदी बढ़ी थी।

इलारा कैपिटल के अनुसार कंपनियों की आय पर दबाव के संकेत दिखने लगे हैं। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में पिछली 7 तिमाही में पहली बार ऐसा होगा कि सालाना और तिमाही आधार पर कंपनियों की आय में कमी आएगी।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेस के विश्लेषकों के अनुसार दूसरी तिमाही सपाट रह सकती है। इसके विश्लेषकों ने कहा, ‘हमें लगता है कि मोतीलाल ओसवाल की फेहरिस्त में शामिल कंपनियों की कमाई पिछली आठ तिमाहियों में सबसे कम रह सकती है। सितंबर तिमाही में निफ्टी की कमाई में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 2 फीसदी की मामूली बढ़त देखी जा सकती है।’

विश्लेषकों के अनुसार उनके नमूने में शामिल निफ्टी 50 कंपनियों का कुल शुद्ध मुनाफा दूसरी तिमाही में 1.91 लाख करोड़ रुपये रह सकता है। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1.76 लाख करोड़ रुपये रहा था जबकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 1.93 लाख करोड़ रुपये दर्ज हुआ था।

इन कंपनियों की कुल शुद्ध बिक्री या आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 13.62 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 14.2 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में निफ्टी 50 कंपनियों की शुद्ध बिक्री 15.3 लाख करोड़ रुपये रही थी।

First Published - October 7, 2024 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट